कवि और एक्टिविस्ट वरवर राव कोरोना पॉजिटिव पाए गए

नई दिल्ली। जिस बात की आशंका थी आखिर वही हुआ। 81 वर्षीय क्रांतिकारी कवि और एक्टिविस्ट वरवर राव के कोरोना पाजिटिव होने की सूचना आ रही है। ‘द हिंदू’ के हवाले से बताया गया है कि वरवर राव की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।

वरवर राव को तलोजा जेल के अस्पताल से निकाल कर इस समय जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां अलग-अलग विभागों में उनके कई टेस्ट हो रहे हैं।

ऐसा तब संभव हो पाया है जब उनके परिजनों समेत देश में तमाम सामाजिक कार्यकर्ताओं और लोगों ने गुहार लगायी। क्योंकि जेल में वरवर राव के स्वास्थ्य की स्थिति बहुत बिगड़ गयी थी और परिजनों से टेलीफोन पर बातचीत करते समय वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहे थे। और पूरी बातचीत कुछ बड़बड़ाने के अंदाज में कर रहे थे।

वरवर राव को कई बीमारियां हैं। ऐसे में कोरोना पाजिटिव होना उनके जीवन के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। 

Janchowk
Published by
Janchowk