झुग्गी गिराने को लेकर हुआ विवाद, कांग्रेस पार्षद पर आप नेता का हमला

कांग्रेस नेता और दिल्ली कैंट से नगर निगम पार्षद संदीप तंवर पर हमला करके लहूलुहान कर दिया गया है। उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया है। वहां उनके सर में आठ टांके लगे हैं। इस मामले में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ट्वीट किया है।

संदीप तंवर का आरोप है कि उन पर ये जानलेवा हमला आम आदमी पार्टी नेता निशांत तंवर ने किया है। संदीप तंवर बताते हैं कि दो दिन पहले एक झुग्गी बस्ती निवासी और अनुसूचित जाति से ताल्लुक़ रखने वाला सुनील नामक लड़का उनके पास मदद के लिए आया था। उनका आरोप है कि निशांत तंवर ने उसी दिन जाकर सुनील की झुग्गी गिरा दी। उसे जातिसूचक गालियां भी दीं। सुनील कुमार ने इस मामले में नारायणा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

सुनील कुमार की मदद के लिए संदीप तंवर ने अपने लेटर पैड पर उसकी शिक़ायत लिखकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग को भेज दिया।

संदीप तंवर का कहना है कि आज जब वो अपने घर से पब्लिक डीलिंग ख़त्म करके निकल रहे थे, तभी उनके ऊपर हमला किया गया। इस मामले में निशांत तंवर का पक्ष जानने का कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।


(जनचौक के विशेष संवाददाता सुशील मानव की रिपोर्ट।)

सुशील मानव
Published by
सुशील मानव