शिक्षा और रोजगार के सवाल पर DYFI ने निकाली राज्यव्यापी इंसाफ यात्रा, 7 जनवरी को कोलकाता में रैली

नई दिल्ली। सीपीएम की युवा शाखा डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) पश्चिम बंगाल में युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा और रोजगार की मांग करते हुए ‘इंसाफ यात्रा’ निकाल रही है। शुक्रवार को कूचबिहार से निकली इंसाफ यात्रा राज्य भर में जाएगी।

मंगलवार को यह यात्रा सिलीगुड़ी से बागडोगरा के बिहार मोड़ पहुंची। डीवाईएफआई के सैकड़ों सदस्यों ने सिलीगुड़ी के बाहरी इलाके में स्थित गोसाईपुर से मार्च निकाला और लगभग 4 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बिहार मोड़ पहुंचे। मार्च में भाग लेने वालों में उत्तर बंगाल के अनुभवी सीपीएम नेता और कई बार विधायक रहे अशोक भट्टाचार्य भी शामिल थे।

यह मार्च अगले दो महीनों में राज्य भर में 2,000 किलोमीटर की दूरी तय करके कलकत्ता पहुंचने की उम्मीद है। 7 जनवरी को कोलकाता में एक विशाल रैली करके इस यात्रा का समापन किया जायेगा।

डीवाईएफआई की राज्य सचिव मिनाक्षी मुखर्जी ने बागडोगरा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि “ हम व्यवस्था चलाने के लिए कर चुका रहे हैं और अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से वे जनता का पैसा लूट रहे हैं और हमें हमारे वैध अधिकार से वंचित कर रहे हैं।”

यात्रा में उमड़ी भीड़ से उत्साहित डीवाईएफआई के नेताओं ने कहा कि युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए “हमारा ध्यान शिक्षा और रोजगार पर है।”

(जनचौक की रिपोर्ट।)

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments