सीएए का विरोधः योगी सरकार ने भेजा इमरान प्रतापगढ़ी को एक करोड़ चार लाख का नोटिस

योगी सरकार किसी भी तरह से सीएए के खिलाफ लगातार हो रहे प्रदर्शनों को रुकवाने की कोशिश कर रही है। पुलिस की गोली से कई लोगों की मौत के बाद भी जब प्रदर्शन नहीं रुके तो महिलाओं को प्रताड़ित किया जाने लगा। इलाहाबाद में लाठीचार्ज किया गया। अब इन प्रदर्शनों को समर्थन देने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। ताजा मामला मशहूर शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी का है। उन्हें योगी प्रशासन ने एक करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी 29 जनवरी से लगातार सीएए के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में चर्चित शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी भी शामिल हुए थे। अब उनके खिलाफ जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। इमरान पर मुरादाबाद में लगी धारा-144 का उल्लंघन करने का भी आरोप प्रशासन ने लगाया है। मुरादाबाद जिला प्रशासन ने उन पर एक करोड़ चार लाख आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

प्रशासन ने मुरादाबाद के ईदगाह में चल रहे प्रदर्शन पर 13 लाख 42 हजार रुपये हर दिन के हिसाब से जुर्माना लगाया है। मुरादाबाद प्रशासन ने जो नोटिस उन्हें भेजा है, उसमें प्रदर्शन को सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बताया गया है। प्रशासन ने तर्क दिया है कि प्रदर्शन के दौरान रोजाना कानून-व्यवस्था पर खर्च हो रहा है। मुरादाबाद के अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम की तरफ से 144 लोगों को इस तरह का नोटिस भेजा गया है। इसमें सबसे ज्यादा रकम इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ वसूली के लिए लिखी गई है।

बता दें कि इससे पहले छह फरवरी को भी प्रशासन ने इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस जारी किया था। हालांकि अभी तक प्रशासन नोटिस तामील नहीं करा पाया है। इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस जारी किए जाने के बाद सियासत गरमा गई है। नोटिस को लेकर इमरान ने हैरत बताते हुए कहा कि मेरे मुरादाबाद पहुंचने से पहले ही नोटिस जारी हो गई। वहीं यूपी कांग्रेस कमेटी ने भी इमरान के समर्थन में ट्वीट कर नोटिस का विरोध किया है।

Janchowk
Published by
Janchowk