झारखंड के रामगढ़ में मॉब लिंचिंग: ठगी के आरोप में भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

झारखंड के रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। 30-40 की संख्या वाले भीड़ ने शमशाद नामक एक व्यक्ति की इतनी पिटाई की कि वह घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने भीड़ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। यह वारदात 22 अगस्त की दोपहर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।

बताया जाता है कि रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के सिकनी गांव में ग्रामीणों ने 22 अगस्त की दोपहर जारियो गांव निवासी शमशाद अंसारी की बुरी तरह से पिटाई की। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शमशाद को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। इस संबंध में शमशाद के पिता अशरफ अंसारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है। मृतक के तीन भाई और तीन बहने हैं। अशरफ अंसारी के मुताबिक शमशाद फेरी लगाता था और इसी से अपने परिवार का जीवन यापन करता था।

दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया कि शमशाद 22 अगस्त की दोपहर सिकनी गांव आया और यहां उसने एक बुजुर्ग जयधन महतो को बताया कि उनका शिक्षक बेटा रामकुमार महतो भारी मुसीबत में फंसा हुआ है उसपर छेड़खानी का आरोप है। उसे कभी भी पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। शमशाद ने जयधन महतो को बताया कि इस मुसीबत से वह निकाल सकता है, लेकिन इसके लिए उन्हें एक लाख रुपये खर्च करने होंगे।

चूंकि मामला बेटे का था, इसलिए जयधन महतो घबरा गये और बिना किसी को बताए उन्होंने 22 हजार रुपए शमशाद को दे दिए। और कहा कि जल्द ही वह बाकी पैसे का भी इंतजाम कर देंगे। शमशाद के वहां से जाने के बाद जयधन ने बेटे की स्थिति जानने के लिए पड़ोसी के फोन से बेटे को फोन लगाया। जब बेटे ने फोन उठाया तब उन्होंने हाल चाल पूछा और शमशाद की सारी बात बताई। इसपर बेटे ने बताया कि उसके ऊपर कोई मुसीबत नहीं है। किसी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।

बेटे की कुशलता सुनकर जयधन को राहत तो मिली, लेकिन अपने को ठगे जाने पर उन्होंने इसकी जानकारी अपने पड़ोसियों की दी। फिर क्या था 30 -40 की संख्या में मुहल्ले के लोग शमशाद को ढूंढने के लिए निकल पड़े। थोड़ी ही देर में पता चला कि शमशाद रेलवे क्रासिंग की ओर गया है। इसके बाद मुहल्ले वालों ने उसे धर दबोचा और मारपीट शुरू कर दी। वह चिल्लाता रहा, माफी मांगता रहा लेकर भीड़ बेकाबू थी। इसी दौरान किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी।

जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, काफी देर हो चुकी थी। पुलिस ने आनन फानन में शमशाद को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस की माने तो आरोपियों की पहचान और उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

वहीं एसपी पीयूष पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि शमशाद पर अलग-अलग थानों में धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं। एसपी पांडेय ने बताया कि धोखाधड़ी के क्रम में ही उसका कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था। पुलिस इस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। शमशाद के घरवालों का कहना है कि उससे लूटपाट की नीयत से उसे पीट-पीटकर मार डाला गया है।

बता दें कि पिछले 30 जून को झारखंड के चतरा जिले के बरैनी पंचायत अन्तर्गत मसूरियातरी गांव में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया था। गांव के लोगों ने एक महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसके बाद भीड़ ने प्रेमी जोड़े की पिटाई की, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि 29 जून, 2017 को इसी रामगढ़ ज़िले के मनुवा गांव निवासी अलीमुद्दीन अंसारी की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अलीमुद्दीन अंसारी पेशे से ड्राइवर थे। वे पहले दूसरों की गाड़ियां चलाया करते थे। बाद के दिनों में भारतीय रेलवे की नौकरी से रिटायर अपने पिता की मदद से उन्होंने सेकेंड हैंड मारुति वैन ख़रीद ली और उसी से अपना परिवार चलाने लगे थे।

(झारखंड से विशद कुमार की रिपोर्ट।)

विशद कुमार
Published by
विशद कुमार