जेएनयू मामले में केजरीवाल सरकार ने दी कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाने की इजाजत

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष और युवा वामपंथी नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ जेएनयू हमला मामले में देशद्रोह का मुकदमा चलाने की हरी झंडी दे दी है। यह घटना 2016 में हुई थी जब एक सभा के दौरान छात्रों पर देशविरोधी नारे लगाने के आरोप लगे थे।

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कन्हैया के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन उसके आगे कोर्ट में मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार की इजाजत जरूरी थी। लेकिन केजरीवाल सरकार उसके लिए तैयार नहीं थी। इसको लेकर बीजेपी लगातार केजरीवाल की घेरेबंदी कर रही थी। अब जबकि केजरीवाल दोबारा सरकार में चुनकर आ गए हैं तो उन्होंने मुकदमा चलाने की इजाजत दे दी है।

Janchowk
Published by
Janchowk