ड्रग्स की लैंडिंग, प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट हब बनता गुजरात

गांधीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र सानंद के केरला जीआईडीसी में स्थित एक फार्मास्यूटिकल कंपनी से एनसीबी ने रेड कर 500 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी है। इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस प्रतिबंधित दवा की कीमत भारत में लगभग 1 करोड़ रुपये प्रति किलोग्राम और विदेशों में इसकी कीमत से 20 गुना से अधिक होने का अनुमान है।

गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के नेता अमित चावड़ा ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि “केंद्रीय गृहमंत्री के लोकसभा क्षेत्र से ड्रग्स की इतनी बड़ी खेप पकड़ी जाने के बाद ऑपरेशन में शामिल अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया। तबादले से शक पैदा होता है कि ड्रग्स के इस बड़े कारोबार का मालिक कोई प्रभावशाली सफेद-पोश है, जिसे सरकार बचाना चाहती है”।

चावड़ा ने आगे कहा कि “सानंद के केरल जीआईडीसी से ड्रग्स जब्त होने के बावजूद सरकार, पुलिस और प्रशासन चुप हैं। चुप्पी चिंताजनक है। पूरे देश में और खासकर गुजरात में बड़े-बड़े ड्रग कार्टेल चल रहे हैं। गुजरात ड्रग्स के लिए लैंडिंग हब के साथ-साथ प्रोसेसिंग हब भी बनता जा रहा है। साफ है कि फार्मास्युटिकल कंपनियों की आड़ में ड्रग्स का एक पूरा नेटवर्क चल रहा है। हाल ही में सावली में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की जब्ती की गई थी और इसके पहले भी वापी में करोड़ों रुपये की ड्रग्स की जब्ती से यह स्पष्ट है कि गुजरात अब ड्रग लैंडिंग, प्रोसेसिंग और निर्यात का केंद्र बन रहा है।”

संसद में ड्रग्स मुद्दे पर पूछे गए सवाल और सरकार के जवाब के अनुसार “2006 से 2013 तक 22 लाख 45 हजार रुपये की ड्रग्स जब्त की गई थी। जबकि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 2014 से 2022 तक 62 लाख 60,000 रुपये पहुंच गई, जो 180% से अधिक की वृद्धि दर्शाती है।”

इससे पहले बजट सत्र के दरमियान पोबंदर से विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने विधानसभा में गुजरात सरकार पर आरोप लगाया था कि ‘राज्य पुलिस और अन्य एजेंसियां ड्रग्स की रोकथाम के लिए सही ढंग से काम नहीं कर रही हैं। ड्रग्स के जो भी सीजर हुए हैं, उन्हें केंद्रीय एजेंसियों ने किया है’। इसके जवाब में गृहराज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि ‘केंद्रीय एजेंसियों को टिप्स राज्य पुलिस ने दिए थे, जिसके बाद ही सीजर सफल हुए हैं’।

13 मार्च 2023 को गुजरात हाईकोर्ट के जस्टिस निखिल केरियल की बेंच ने एक अंग्रेज़ी अखबार की खबर का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और डीजीपी को नोटिस जारी कर पूछा था कि ‘ड्रग्स पेडलिंग में बच्चों का उपयोग हो रहा है। क्या यह खबर सही है? यदि सही है तो कितनी सही है? सरकार इस मामले में क्या कर रही है? एफिडेविट कर जवाब दे’।

इस सुओ मोटो जनहित याचिका को अगले ही दिन जस्टिस केरियल की बेंच से ट्रांसफर कर एक्टिंग चीफ जस्टिस ए जे देसाई को दे दिया गया। जिसे सरकार द्वारा एफिडेविट दिए जाने के बाद कोर्ट ने डिस्पोज कर दिया।

2016 से 2023 तक गुजरात में पकड़ी गई ड्रग्स और हेरोइन के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले और चिंताजनक हैं…

● 7 साल में गुजरात से जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 40,000 करोड़ से ज्यादा है।

● सावली के मोक्षी गांव से 200 किलो एमडी, 1000 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई।

● 14 मई, 2023 को जामनगर नेवी इंटेलिजेंस और एनसीबी ने 135 पैकेट के साथ 12,000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय मूल्य के 2,500 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए।

● 13 मई, 2023 राजकोट के खंडेरी स्टेडियम से 214 करोड़ की 30 किलो ड्रग्स पकड़ी गयी।

● 4 मई, 2023 को कच्छ से 1.7 करोड़ मूल्य की 1.7 किलोग्राम मेथमफेटामाइन ड्रग्स जब्त की गई। ये ड्रग्स 1 किलो से लेकर 15 से 20 किलो तक एमडी ड्रग्स होती हैं।

● जुलाई 2022 में मुंद्रा बंदरगाह से 375 करोड़ रुपये की 75 किलो हेरोइन पकड़ी गई।

● 29 अप्रैल, 2022 को पीपावाव बंदरगाह से 450 करोड़ रुपये की 390 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 23 अप्रैल 2022 को वडोदरा से 7 लाख रुपये से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की गई।

● 21 अप्रैल 2022 को कांडला पोर्ट से 250 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 3 मार्च 2022 को अहमदाबाद एयरपोर्ट से 60 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 12 फरवरी 2022 को अरब सागर से 800 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 15 नवंबर 2021 को मोरबी से 600 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 10 नवंबर 2021 को सूरत से 5.85 लाख की ड्रग्स जब्त की गई।

● 10 नवंबर 2021 को द्वारका से 65 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 24 अक्टूबर 2021 को अहमदाबाद से 25 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 12 अक्टूबर 2021 को बनासकांठा से 117 ग्राम ड्रग्स जब्त की गई।

● 10 अक्टूबर 2021 को साबरकांठा से 384 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई।

● 27 सितंबर 2021 को बनासकांठा से 26 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 24 सितंबर 2021 को सूरत से 10 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 23 सितंबर 2021 को पोरबंदर समुद्र से 150 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

● 16 सितंबर 2021 को मुंद्रा बंदरगाह से 21 हजार करोड़ रुपये की 3000 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● 6 जनवरी 2021 को जखौ से 175 करोड़ कीमत की 35 किलो हेरोइन जब्त की गई।

● मई 2019 में जखौ बीच से 280 किलो ड्रग्स जब्त की गई।

● मार्च 2019 में 500 करोड़ की हेरोइन और 25 करोड़ का एमडी ड्रग्स पोरबंदर से जब्त किया गया।

● अगस्त 2018 में सलाया के पास 15 करोड़ की 8 किलो हेरोइन पकड़ी गई।

● दिसंबर 2016 में श्रीलंका में मुंद्रा अडानी बंदरगाह से निकलने वाले एक जहाज से 1200 करोड़ रुपये की 800 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई थी, यह खेप गांधीधाम की फर्म के नाम पर थी।

केरल जीआईडीवी में 10,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़े जाने के मुद्दे पर सीएलपी अमित चावड़ा ने राज्य के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़ा करते हुए मांग की है कि संपूर्ण मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में हाई पावर कमेटी बनाकर करवाई जाए। वहीं ड्रग्स मुद्दे पर बीजेपी के नेता बात करने से बच रहे हैं।

एक खबर और प्रदेश की राजनीति में छाई हुई है कि सी आर पाटिल के बाद बीजेपी संगठन में प्रदेश महासचिव प्रदीप वाघेला का केंद्रीय नेतृत्व ने इस्तीफा ले लिया है। बीजेपी ने वाघेला को बीजेपी कार्यालय कमलम में भी आने पर रोक लगा दी है। 2024 लोकसभा से पहले बीजेपी को घेरने के लिए विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है। वाघेला के इस्तीफे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।

(गुजरात के गांधीनगर से कलीम सिद्दीकी की रिपोर्ट।)

कलीम सिद्दीकी
Published by
कलीम सिद्दीकी