तेलंगाना के वारंगल में एक कुएं से 9 प्रवासी मजदूरों की लाश मिली

नई दिल्ली। तेलंगाना के वारंगल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कुएं से पुलिस ने नौ लोगों की लाश बरामद की है। इनमें से 1 लाश बच्चे की और एक महिला की है। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी प्रवासी श्रमिक में से 7 पश्चिम बंगाल और 2 बिहार के रहने वाले थे।

पुलिस ने बताया कि मामला वारंगल के ग्रामीण इलाके का है। यहां एक कुएं से 9 शव निकाले गए हैं। पुलिस ने बताया कि उन्हें गीसुगोंडा मंडल के गोर्टेकुंटा इंडस्ट्रियल एरिया में बने एक कुएं के अंदर प्रवासी श्रमिकों के शव पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव निकाले। पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक सभी श्रमिक वहां एक कोल्ड स्टोरेज में काम करते थे। 

लॉकडाउन के बाद से इन सबकी आमदनी बंद हो गई थी। वे लोग परेशान थे। वे अपने-अपने गांव जाने वाले थे लेकिन अचानक लापता हो गए थे।

(जनचौक न्यूज़ डेस्क पर बनी खबर।)

Janchowk
Published by
Janchowk