बीएचयू में धरना दे रहे छात्रों पर पुलिस का भीषण लाठीचार्ज

नई दिल्ली। बीएचयू में पुलिस ने छात्रों पर भीषण लाठीचार्ज किया है। घटना उस समय हुई जब ये सभी छात्र धरना दे रहे थे। उसी समय पुलिस के जवानों ने संगठित रूप से उन पर हमला बोल दिया। जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी हैं। कुछ छात्रों के सिर में गहरी चोट लगी है तो कई के हाथ और पैर बुरी तरीके से जख्मी हुए हैं।

सामने आए एक फोटो में एक छात्र को खून से लथपथ देखा जा सकता है। इसके अलावा एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि छात्र शांतिपूर्ण तरीके से सड़क पर धरना दे रहे हैं और सामने से आये पुलिस के जत्थे ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। और फिर उनकी जमकर पिटाई की।

बनारस में रहने वाले स्वतंत्र पत्रकार शिवदास ने बताया कि परिसर के भीतर आज बिड़ला छात्रावास और एलबीएस यानी लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गयी। उसके बाद पुलिस ने एलबीएस छात्रावास में घुसकर जमकर छात्रों की पिटाई की। धरने पर बैठे छात्रों की पिटाई को भी उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।

Janchowk
Published by
Janchowk