कवि और सामाजिक कार्यकर्ता अंशु मालवीय पर हमला

नई दिल्ली। कवि-समाजसेवी अंशु मालवीय पर कल देर रात 11 बजे हमला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने एकाएक उन पर हमला बोल दिया। गुंडों ने उनको काफी मारा पीटा। इस हमले में उनको अंदरूनी चोटें आयी हैं। बताया जा रहा है कि बदमाश उनका मोबाइल और नकदी लूट ले गए।

अविनाश मिश्र ने अपनी फेसबुक वाल पर लिखा है कि ‘ यही है’, यही है ….कह रहे थे बदमाश। आखिरी रिपोर्ट मिलने तक एडवोकेट केके राय के साथ लोग थाने में एफआईआर दर्ज़ कराने के लिये बैठे हुए थे। अविनाश ने लिखा है कि शिवकुटी थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज करने से हीलाहवाली कर रही है।

यह मामला सिर्फ लूट और छिनैती का है या फिर इससे आगे इसका कोई राजनीतिक निहितार्थ है। इसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस जिस तरह से एफआईआर दर्ज करने के लिए तैयार नहीं है उससे इसके कई दूसरी तरह के भी कयास लगाए जा रहे हैं।

Janchowk
Published by
Janchowk