ग्राउंड रिपोर्ट: बीकानेर के बिंझरवाड़ी गांव में भारी जल संकट, महिलाएं सिर पर घड़ा रख दिन भर ढोती हैं पानी

बीकानेर, राजस्थान। अक्सर यह भविष्यवाणी की जाती है कि भविष्य में अगर कोई विश्व युद्ध हुआ तो वह पानी के मुद्दे पर लड़ा जाएगा। पानी की कमी आज के समय में बहुत बड़ा संकट बन चुका है। इस संकट से होने वाले दुष्परिणाम भी भयंकर हो रहे हैं। पानी की कमी से केवल मानव जीवन को ही नहीं, बल्कि पेड़, पौधों, पशु और पक्षियों को भी नुकसान पहुंचता है। धीरे धीरे यह संकट विकराल होता जा रहा है। हमें इस समस्या को गंभीर रूप से लेने की ज़रूरत है।

राजस्थान देश का ऐसा राज्य है जहां के ग्रामीण क्षेत्रों को जल संकट का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है। राज्य के बीकानेर जिला स्थित लूणकरणसर ब्लॉक का बिंझरवाड़ी गांव भी इसका एक उदाहरण है, जहां पानी की कमी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। इसका सबसे अधिक खामियाज़ा महिलाओं को उठाना पड़ता है, जिनका प्रतिदिन आधे से अधिक समय पानी को जमा करने में ही बीत जाता है।

बिंझरवाड़ी गांव का इतिहास 600 साल पुराना है। माना जाता है कि इसे राजपूतों द्वारा बसाया गया था। इस गांव में बिंझा समुदाय की संख्या अधिक होने के कारण इसका नाम बिंझरवाड़ी गांव पड़ा है। गांव में लगभग 400 घर हैं, जिसमें से बिंझा समुदाय के अतिरिक्त 40 घर सामान्य और करीब 50 घर राजपूत समुदाय के हैं। गांव की अधिकतर आबादी सिलाई-कढ़ाई और पशुपालन के अतिरिक्त थोड़ा बहुत खेती का काम करती है। शुरू से ही बिंझरवाड़ी गांव में पानी की काफी कमी थी, परंतु आज यह सबसे बड़ी समस्या बन गई है। इससे निपटने के लिए गांव के लोगों द्वारा एक जोहड़ (बावली) का निर्माण किया गया है।

वर्ष 2004-05 में यहां करीब 400 बेरियां थीं, जो वर्तमान में घटकर 100 से 150 रह गई हैं। जहां से लोगों को पानी प्राप्त होता है। ग्रामीणों का कहना है कि एक बेरी में 1000 लीटर ही पानी निकाला जा सकता है। जहां से गांव की महिलाओं और किशोरियों को पानी के घड़ों को सिर पर रख कर अपने घर तक जाना पड़ता है। गर्मी के दिनों में पानी के बिना लोगों का जीवन कितना मुश्किल हो जाता होगा और महिलाओं को पानी की व्यवस्था के लिए किस तरह संकटों से गुज़रना पड़ता होगा, इसका अंदाज़ा लगाना भी कठिन है।

बेरियों से बुझती प्यास।

इस संबंध में गांव के निवासी 33 वर्षीय मुनि राम कहते हैं कि “गांव में पानी की सबसे बड़ी समस्या है। इसके लिए गांव के लोगों ने बहुत संघर्ष किया है। वह पानी की व्यवस्था के लिए गांव के प्रधान, एसडीएम और तहसीलदार तक अपनी समस्या पहुंचा चुके हैं। यहां तक कि गांव वालों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय तक अपनी आवाज़ उठाई है। काफी धरने प्रदर्शन भी किए गए। 2014 में एक स्थानीय गैर सरकारी संस्था ‘आजाद युवा संगठन’ का इस क्षेत्र में काफी योगदान रहा है। गांव वालों के लगातार संघर्ष से स्थिति में थोड़ा सुधार तो हुआ है, लेकिन समस्या अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है।”

मुनि राम बताते हैं कि “अक्सर कई जगह पानी की बेरियों पर ताला लगा दिया जाता है, जो जातिवाद को नहीं, बल्कि पानी की समस्या को दर्शाता है। हालांकि पहले यह जातिवाद को दर्शाता था, क्योंकि पहले अलग-अलग जातियों की अलग-अलग बेरियां होती थीं। पानी की बेरियों पर ताला होता था।

वर्तमान में पानी लोगों के घरों तक पहुंचता है, जिसे स्थानीय नहर के माध्यम से सप्लाई की जाती है। लेकिन फिर भी आप महिलाओं को सिर पर घड़ा लिए हुए देख सकते हैं क्योंकि पानी पर्याप्त मात्रा में लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। गांव के लोगों का कहना है कि गांव में पानी स्टोरेज की कमी है। यहां ऐसी व्यवस्था नहीं है कि अगर 1 या 2 महीने तक पानी न आए तो लोग अपना गुजारा कर सकें, उन्हें इसकी कोई समस्या न हो।

इस संबंध में गांव की एक महिला यशोदा का कहना है कि “यहां सबसे ज्यादा दिक्कत गर्मियों में होती है। बेरियों से प्रतिदिन लगभग 10 घड़ा पानी निकाल कर लाना पड़ता है जिसमें पूरा दिन निकल जाता है। गांव में पाइपलाइन लग जाने के बाद भी 10 या 20 दिनों में एक बार उसमें पानी आता है। जब आता भी है तो वह पूरे गांव में एक समान रूप से नहीं आता है।

पारंपरिक जल स्रोत।

जल संकट की समस्या को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता और स्तंभकार दिलीप बीदावत कहते हैं कि “वैसे तो राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में विविध प्रकार के पानी के पारंपरिक जल स्रोतों का निर्माण समुदाय द्वारा किया गया है। क्षेत्र की सतही एवं भूगर्भीय संरचना बरसात की मात्रा के अनुसार किस प्रकार के जल स्त्रोत बनाए जा सकते हैं, यह ज्ञान उस जमाने में भी लोगों को था जब शिक्षा और तकनीक आज की तरह विकसित नहीं हुई थी।”

वो कहते हैं कि “बरसात की बूंदों को सतह पर संजोने के साथ-साथ भू-गर्भ में पीने योग्य जल कहां मिल सकता है और कैसे प्राप्त किया जा सकता है? इसका पता लगाने में कई पीढ़ियों का अनुभव रहा होगा। इसके अतिरिक्त सतही जल समाप्ति के बाद भू-गर्भ में प्रकृति द्वारा संजोये गये जल को ढूंढना और उपयोग कर जीवन को सतत चलाए रखने का भी अद्भुत अनुभव रहा होगा। लेकिन आज की पीढ़ी इस तकनीक को भुला चुकी है, जिसका परिणाम जल संकट के रूप में सामने आ रहा है।”

बहरहाल, बिंझरवाड़ी गांव के लगभग सभी घरों की महिलाएं सिर पर पानी ढोने का काम करती हैं। महिलाएं जहां घड़ों और बाल्टियों में पानी लाती हैं वहीं पुरुष ट्रैक्टर और ऊंट गाड़ियों से गैलन भर कर पानी लाते हैं। गांव के लोगों को प्रतिदिन पानी लाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। पानी की इस समस्या ने किशोरियों की शिक्षा को बहुत अधिक प्रभावित किया है। अक्सर उन्हें घर की महिलाओं के साथ मिलकर पानी की व्यवस्था के लिए स्कूल छोड़ना पड़ जाता है। क्या हम सोच सकते हैं कि जिस गांव में लड़कियां स्कूल बैग की जगह सिर पर घड़ा और मटका उठाए पानी के लिए मशक्कत कर रही हों, वह गांव तरक्की कैसे कर पाएगा?

(राजस्थान के बीकानेर से चरखा फीचर की पत्रकार सरिता की ग्राउंड रिपोर्ट।)

Janchowk
Published by
Janchowk