सोनिया ने दी जवानों को श्रद्धांजलि, कहा- नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। इसके साथ ही घटना मारे गए जवानों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी है। गांधी ने कहा है कि सूबे की कांग्रेस सरकार नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ के बीजापुर क्षेत्र में भयानक नक्सली हमले में शहीद हुए 22 जवानों के बलिदान को पूरा देश नमन करता है। जिन जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं तथा उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। राष्ट्र उनके इस बलिदान के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा”।

इस घटना में लापता हुए सैनिकों के सुरक्षित वापस लौटने की पूरी आशा के साथ मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से मुकाबला करने के अपने संकल्प में हम सब एकजुट हैं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दृढ़ता के साथ नक्सलवाद से लड़ाई में केन्द्रीय अर्ध सैनिकबलों को सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराती रहेगी।”

Janchowk
Published by
Janchowk