यूपीः पत्नी ने पति को मुंह से ऑक्सीजन देने की कोशिश की फिर भी नहीं बची जान

आगरा शहर के आवास विकास सेक्टर सात की रहने वाली रेणु सिंघल अपने पति रवि सिंघल (47) को सांस लेने में दिक्कत के चलते सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर आईं, जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। उनके पति को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और उन्हें बचाने की जुगत में रेणु ने अपने मुंह से भी सांस देने की कोशिश की। इससे पहले तीन-चार निजी अस्पतालों ने रेणु के पति को भर्ती करने से इनकार कर दिया। रेणु को एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं हो पाई।

आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी पांडे ने कहा कि जिले में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी है। उन्होंने कहा, “हम उपलब्धता के अनुसार व्यवस्था कर रहे हैं।’’ बहरहाल उन्होंने दावा किया कि आगरा के अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए बिस्तर उपलब्ध हैं। कई लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें एक बिस्तर की तलाश में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल के चक्कर काटते हुए घंटों तक इंतजार करने के लिए मजबूर किया गया।

आगरा के सीएमओ का बयान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के उस बयान को झूठा साबित करता है, जिसमें उन्होंने बोला था कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है।

Janchowk
Published by
Janchowk