जाति जनगणना के सवाल से क्यों भागते हैं पीएम मोदी: राहुल गांधी

नई दिल्ली। महिला आरक्षण बिल संसद में पास होने के बाद उसके खामियों को लेकर विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री मोदी को घेर रही है। शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना की वकालत करते हुए पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी इससे डरते क्यों हैं? महिला आरक्षण बिल पास करने से पहले हरेक विपक्षी दल सरकार से मांग कर रही थी कि इस बिल में एससी/एसटी के साथ ही ओबीसी वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षण में अलग से कोटा निर्धारित होना चाहिए।

राजस्थान के जयपुर में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा कि 5 दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने के पीछे सत्तारूढ़ दल की मंशा थी कि इंडिया का नाम बदलकर भारत कर दिया जाए लेकिन इसके बजाए महिला आरक्षण विधेयक को पेश किया गया।

सत्तारूढ भाजपा द्वारा परिसीमन के नाम पर 10 साल तक के लिए बिल को टालने पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चाहे तो इस बिल को संसद में विधानसभा में अभी लागू कर सकती है लेकिन सरकार परिसीमन का बहाना देते हुए इसे 10 साल के लिए टाल रही है।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महिला आरक्षण आज ही लागू हो। ओबीसी का पक्ष रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम ओबीसी की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री 24 घंटे ओबीसी की बात करते हैं। ऐसे में ओबीसी महिलाओं को आरक्षण देने की बात क्यों नहीं की जा रही है सरकार द्वारा, और ओबीसी को आरक्षण जाति जनगणना के बिना मुमकिन नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अपने अगले भाषण में प्रधानमंत्री जी भारत को बताएं की कांग्रेस ने जाति जनगणना करवाया है और आपके पास आंकड़ा भी मौजूद है। आपको अगली जनगणना…जाति के आधार पर करानी चाहिए। ओबीसी का अपमान न करें, ओबीसी को धोखा न दें।

उन्होंने आगे कहा कि “जैसे ही मैंने संसद में जाति जनगणना का मुद्दा उठाना शुरू किया, बीजेपी सांसदों ने मेरी आवाज दबाने की कोशिश की।”

राहुल गांधी ने कहा कि देश में भाजपा और कांग्रेस के बीच विचारधारा की लड़ाई चल रही है। कांग्रेस नेता ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा, “अगर आप बीजेपी कार्यकर्ताओं से अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संबंधों के बारे में पूछेंगे तो वो जबाव नहीं देंगे और भाग जाएंगे।”

राहुल ने कहा कि भाजपा चाहती है कि महिला आरक्षण 10 साल बाद लागू हो, लेकिन “हम इसे आज लागू करवाना चाहते हैं और ओबीसी को इसमें शामिल करना चाहते हैं।”   

आपको बता दें कि राहुल गांधी जयपुर में गांधी वाटिका का उद्घाटन करने गए थे। जहां उनके साथ कांग्रेस  अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान मुख्यमंत्री आशोक गहलोत भी मौजूद थे।

इस मौके पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हमेशा झूठ बोलते रहते हैं, तभी मैंने महिला आरक्षण पर राज्यसभा में कहा कि कहीं ये जुमला तो नहीं है? क्योंकि परिसीमन की वजह से इसे 10 साल बाद लागू किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा द्वारा चुनाव के दौरान जनता से किए गए 2 करोड़ नौकरी और 15 लाख रुपये के वादे पर पूछा कि कहां है नौकरी या फिर कहां है हरेक नागरिक को मिलने वाला 15 लाख रुपया? प्रधानमंत्री झूठ बोलते हैं और हर चीज का चुनावी स्टंट करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने महात्मा गांधी को याद करते हुए कहा कि गांधी जी ने कहा था कि मैं ऐसे भारत का निर्माण करना चाहता हूं जहां गरीब से गरीब आदमी भी महसूस करेगा कि ये देश उसका है। इसमें उनके द्वारा उठाए गए आवाज का महत्व होगा, जहां ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं होगा। और देश की महिलाओं को वो अधिकार मिलेगा जो पुरुषों को मिला हुआ है। लेकिन क्या कभी आपने भाजपा-संघ से ऐसी बातें सुनी है, क्या कभी उन्होंने समानता का पक्ष रखा है।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

Janchowk
Published by
Janchowk