एक्टिविस्ट हर्ष मंदर ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध, कहा- मुस्लिम बनकर करूंगा सविनय अवज्ञा

नई दिल्ली। विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लेखक और एक्टिविस्ट हर्ष मंदर ने कहा कि अगर लोकसभा से विधेयक पारित हो गया तो वह खुद को मुस्लिम घोषित कर देंगे। मंगलवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि “अगर सीएबी पास हो जाता है तो यह मेरा सविनय अवज्ञा होगा; मैं आधिकारिक रूप से खुद को मुस्लिम के तौर पर रजिस्टर करवा लूंगा।”

गौरतलब है कि कल लोकसभा में कैब पारित हो गया। अब यह विधेयक पारित होने के लिए राज्यसभा में जाएगा।

इसके पहले रविवार को आइसा की ओर से आयोजित जेएनयू के छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व नौकरशाह ने कहा था कि वह एनआरसी की प्रक्रिया का बायकाट करेंगे और अपनी नागरिकता को साबित करने वाले किसी भी दस्तावेज को नहीं जमा करेंगे।

रविवार को दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा था कि “अगर कैब पास होता है। तो मैं खुद को मुस्लिम घोषित कर लूंगा। दूसरा, अपनी पहचान को साबित करने के लिए किसी भी दस्तावेज को नहीं जमा करूंगा। तीसरा, अगर राज्य किसी भी मुस्लिम को जेल में डालता है तो उनमें से एक मैं रहूंगा।”

हर्ष मंदर की पहचान देश में एक एक्टिविस्ट और स्तंभकार की है। और नागरिक अधिकारों से लेकर अल्पसंख्यकों के अधिकारों के मसले पर वह बेहद मुखर रहे हैं। पूर्व नौकरशाह हर्ष मंदर यूपीए के दौर में सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

Janchowk
Published by
Janchowk