Monday, March 27, 2023

एक्टिविस्ट हर्ष मंदर ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध, कहा- मुस्लिम बनकर करूंगा सविनय अवज्ञा

Janchowk
Follow us:

ज़रूर पढ़े

नई दिल्ली। विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लेखक और एक्टिविस्ट हर्ष मंदर ने कहा कि अगर लोकसभा से विधेयक पारित हो गया तो वह खुद को मुस्लिम घोषित कर देंगे। मंगलवार को एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि “अगर सीएबी पास हो जाता है तो यह मेरा सविनय अवज्ञा होगा; मैं आधिकारिक रूप से खुद को मुस्लिम के तौर पर रजिस्टर करवा लूंगा।”

गौरतलब है कि कल लोकसभा में कैब पारित हो गया। अब यह विधेयक पारित होने के लिए राज्यसभा में जाएगा।

इसके पहले रविवार को आइसा की ओर से आयोजित जेएनयू के छात्रों के विरोध-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व नौकरशाह ने कहा था कि वह एनआरसी की प्रक्रिया का बायकाट करेंगे और अपनी नागरिकता को साबित करने वाले किसी भी दस्तावेज को नहीं जमा करेंगे।

रविवार को दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा था कि “अगर कैब पास होता है। तो मैं खुद को मुस्लिम घोषित कर लूंगा। दूसरा, अपनी पहचान को साबित करने के लिए किसी भी दस्तावेज को नहीं जमा करूंगा। तीसरा, अगर राज्य किसी भी मुस्लिम को जेल में डालता है तो उनमें से एक मैं रहूंगा।”

हर्ष मंदर की पहचान देश में एक एक्टिविस्ट और स्तंभकार की है। और नागरिक अधिकारों से लेकर अल्पसंख्यकों के अधिकारों के मसले पर वह बेहद मुखर रहे हैं। पूर्व नौकरशाह हर्ष मंदर यूपीए के दौर में सलाहकार समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of

guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest News

कनॉट प्लेस: 100 साल पहले जहां गांव थे, वहां कैसे बसा एक शहर?

जहां कनॉट प्लेस तथा संसद मार्ग आबाद है वहां लगभग 100 साल पहले तक माधवगंज, जयसिंह पुरा और राजा...

सम्बंधित ख़बरें