रामेश्वरम ब्लास्ट मामले में एक बीजेपी कार्यकर्ता हिरासत में

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में एक बीजेपी नेता को हिरासत में लिया गया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बीजेपी एक्टिविस्ट साई प्रसाद को हिरासत में लिया है। एशिया नेट न्यूज़ के हवाले से यह खबर आयी है।

इंडिया टुडे के सूत्रों का कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ता का नाम दो मोबाइल शॉप कर्मचारियों ने लिया है जिनसे एनआईए ने पिछले सप्ताह पूछताछ की थी। बीजेपी कार्यकर्ता को कर्नाटक के शिवमोगा से गिरफ्तार किया गया है।

एक कम ताकत का धमाका बंगलुरू के प्रसिद्ध रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुआ था जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे। साई प्रसाद कथित तौर पर थीरथाहाल्ली और चिकमगलुरू में संदिग्धों से संपर्क में था। इसके पहले एनआईए ने दो युवाओं और एक मोबाइल शॉप मालिक के घरों पर रेड डाला था।

रिपोर्ट के मुताबिक जांच में यह सामने आया कि साई प्रसाद इन लोगों के संपर्क में था। आगे पूछताछ के लिहाज से एनआईए ने उसको हिरासत में लिया है।इसमें इस बात का भी खुलासा हुआ है कि एक पुलिसकर्मी ने चिकमगलुरु में मुख्य साजिशकर्ता की मां को किराए का एक मकान दिलाने में सहयोग किया था।

बंगलुरू ब्लास्ट के पीछे का कथित मास्टरमाइंड मुजम्मिल शरीफ जो मुख्य रूप से कालसा का रहने वाला है अपनी मां को चिकमगलुरु में बसाया। और इसमें पुलिस वाले ने उसकी मदद की। इसके पहले पुलिस शरीफ को भीषण स्तर पर चलाए गए अपने रेड अभियान के बाद गिरफ्तार कर लिया था। उसे सह साजिशकर्ता के तौर पर उठाया गया था और उससे पहले एनआईए ने 18 स्थानों पर छापे मारे थे जिसमें12 कर्नाटक और पांच तमिलनाडु और एक उत्तर प्रदेश में स्थित था।  

You May Also Like

More From Author

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments