किसानों के समर्थन में अवार्ड वापसी के लिए राष्ट्रपति भवन जा रहे खिलाड़ियों को पुलिस ने रास्ते में रोका

केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों का समर्थन बढ़ता ही जा रहा है। उन्हें न सिर्फ सियासी जमात से समर्थन मिल रहा है, बल्कि साहित्य और कला जगत के लोग भी उनकी हिमायत कर रहे हैं। अब बड़ी संख्या में खिलाड़ी किसानों के समर्थन में आ गए हैं। सोमवार को 30 खिलाड़ी अपने-अपने अवार्ड लौटाने राष्‍ट्रपति भवन के लिए कूच कर गए। हालांकि दिल्‍ली पुलिस ने उन्‍हें रास्‍ते में ही रोक दिया।

ये सभी खिलाड़ी किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के विरोध में राष्‍ट्रपति से मिलकर अपने अवार्ड वापस करना चाहते थे। पहलवान करतार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंजाब और कुछ अन्‍य जगहों के खिलाड़ी हैं जो अवार्ड लौटाना चाहते हैं। इससे पहले बॉक्‍सर विजेंदर सिंह ने नए कृषि कानूनों को वापस न लिए जाने पर राजीव गांधी खेल रत्‍न सम्‍मान लौटाने की धमकी दी थी।

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बार्डर पर किसान 12 दिन से जमे हुए हैं। वहीं देश के तमाम हिस्सों में भी किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। विदेशों में भी किसानों के समर्थन में लगातार प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच किसान नेताओं और सरकार के बीच पांच दौर की बातचीत बेनतीजा खत्म हो गई है। सरकार के असंवेदनशील रवैये की वजह से किसानों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments