युवा मंच के नेताओं को जमानत मिलना जनांदोलन की जीतः एआइपीएफ

Estimated read time 1 min read

लखनऊ। रोजगार के अधिकार के लिए इलाहाबाद में आंदोलन की अगुवाई करने वाले युवा मंच के संयोजक समेत तमाम युवा और छात्र नेताओं को जमानत मिलने को आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने जनांदोलन की जीत बताया है। एक राजनीतिक प्रस्ताव में आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने कहा कि रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने, उत्तर प्रदेश समेत देश में खाली पड़े 24 लाख पदों पर भर्ती चालू करने, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पीईटी की व्यवस्था पर रोक लगाने और छह माह में रिक्त पदों को भरने जैसे सवालों पर युवाओं का आंदोलन जारी रहेगा। युवाओं की मांगें वाजिब हैं और युवा आंदोलन को एआइपीएफ हर संभव मदद देता रहेगा।

कल इलाहाबाद में रोजगार के सवाल पर आंदोलन कर रहे युवा मंच के संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह और अमरेंद्र सिंह समेत कई और युवाओं को पुलिस ने आंदोलन करते समय गिरफ्तार कर लिया था। आज इनकी जमानत होने पर एआईपीएफ की तरफ से राजनीतिक प्रस्ताव दिनकर कपूर ने प्रेस को जारी किया। प्रस्ताव में कहा गया कि योगी सरकार एक तरफ करोड़ों रोजगार देने की घोषणा करती है, वहीं दूसरी तरफ युवा मंच समेत तमाम संगठनों और प्रतियोगी छात्रों द्वारा मांग करने के बावजूद सरकार ने शिक्षकों और तकनीकी संवर्ग के लाखों खाली पदों को भरने का विज्ञापन तक नहीं निकाला।

हद यह है कि अधीनस्थ चयन बोर्ड जैसी परीक्षाओं के लिए अनावश्यक रूप से अर्हता परीक्षा यानी पीईटी ला रही है। इसी तरह योगी सरकार ने गैरकानूनी ढंग से काम के घंटें बारह कर दिए थे, जिसे वर्कर्स फ्रंट द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट में हस्तक्षेप के बाद सरकार को वापस लेना पड़ा था। यही सब वे कारण हैं, जिससे छात्रों और नौजवानों में गहरा विक्षोभ अंदर से है जो कल हजारों की संख्या में नौजवान, जिसमें बड़ी संख्या युवतियां भीं थीं, के प्रदर्शन में शामिल होने में दिखाई दिया।

आज भी युवा मंच के नेताओं के जमानत में जिस तरह से इलाहाबाद के छात्रों, नौजवानों और वकीलों ने पहल ली वह इस बात को दर्शाता है कि लोग इस सरकार के लगातार जारी दमन से आजिज आ गए हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि यह जनांदोलनों का दौर है, क्योंकि वित्तीय पूंजी सम्राटों और कॉरपोरेट के मुनाफे के लिए विकास का जो रास्ता लिया गया, उसने किसान, मजदूर, युवा, छोटे-मझोले व्यापारी सबको तबाह कर दिया है।

तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी के लिए कानून बनाने के लिए किसानों का आंदोलन जारी है। रोजगार के अधिकार के लिए और रिक्त पदों की भर्ती के लिए नौजवान आंदोलनरत हैं। मजदूर वर्ग भी अपने अधिकारों पर हमले के खिलाफ आंदोलन में उतर रहा है, इसलिए आज जरूरत है कि यह सभी आंदोलन एक साथ मिलकर लड़ें।

इसके अलावा आज पूरे प्रदेश के युवाओं और युवा संगठनों और आइपीएफ कार्यकर्ताओं द्वारा योगी सरकार द्वारा छात्रों-नौजवानों के साथ की गई इस तानाशाहीपूर्ण दमनात्मक कार्यवाही के विरुद्ध और जेल भेजे गए युवा मंच के संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह और अमरेंद्र सिंह की बिना शर्त रिहाई के लिए मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजे। युवा हल्ला बोल और युवा शक्ति संगठन ने भी अपना प्रतिवाद दर्ज किया।

वहीं लखीमपुर खीरी में एआइपीएफ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. बीआर गौतम, सीतापुर में मजदूर किसान मंच नेता सुनीला रावत, युवा मंच के नागेश गौतम, अभिलाष गौतम, एडवोकेट कमलेश सिंह, सोनभद्र में प्रदेश उपाध्यक्ष कांता कोल, राजेंद्र प्रसाद गोंड़, कृपा शंकर पनिका, मंगरू प्रसाद गोंड़, युवा मंच नेता ज्ञानदास गोंड़, रूबी गोंड़, सूरज कोल, रामफल गोंड़, शिव प्रसाद गोंड़, महावीर गोंड, आगरा में वर्कर्स फ्रंट उपाध्यक्ष ई. दुर्गा प्रसाद, इलाहाबाद में युवा मंच के राम बहादुर पटेल, चंदौली में स्नेहा राय, आलोक राजभर, मऊ में बुनकर वाहनी के एकबाल अहमद अंसारी, बलिया में मास्टर कन्हैया प्रसाद ने प्रतिवाद का नेतृत्व किया।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author