अंतरिक्ष यात्री ने भेजी दिवाली पर भारत की तस्वीर, लोगों ने कहा-थैंक्यू

Estimated read time 3 min read
जनचौक ब्यूरो

नई दिल्ली। अंधकार पर प्रकाश के विजय का पर्व दिवाली पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर के शहर रौशनी से नहाए हुए थे। कस्बों औऱ गांवों से लेकर घरों और मकानों तक के नजारे देखते ही बनते थे। लेकिन ये सब कुछ धरती और उस पर रहने वाले लोगों तक ही सीमित था। क्या आपने कभी सोचा कि इस मौके पर अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखेगा? अभी तक तो ये बातें आपके लिए सिर्फ कल्पना तक सीमित रही होंगी। लेकिन अंतरिक्ष में गए एक यात्री ने इसे आपके लिए मुहैया करा दिया है। और उसकी भेजीं तस्वीरें इस समय इंटरनेट पर घूम रही हैं।

दिवाली के मौके पर अंतरिक्ष यात्री पाओलो नेसपोली ने ट्विटर पर लिखा कि “हिंदुओं के प्रकाश का पर्व आज से शुरू हो रहा है। सभी को दिवाली की शुभकामनाएं! #VITAmission.”

thank you for sharing the stunning pic. love from india! ☺#HappyDiwali

— Chanakya Kumar Das (@iamckdas) October 20, 2017

Amazing picture Heartly Thank you very much for sharing picture

Love from all India ??

इसी तरह की एक दूसरी फोटो भी इसके पहले ट्विटर पर शेयर की जाती रही है जिसको नासा के हवाले से अंतरिक्ष से लिया बताया जाता है। लेकिन वो नकली है।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author