गांधी विद्या संस्थान में स्थापित जेपी प्रतिमा बैरिकेडिंग के अंदर, गांधीजनों का धरना जारी

Estimated read time 1 min read

वाराणसी। गांधी विद्या संस्थान को कब्जा करने के बाद अब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की मूर्ति को बैरिकेड करके वहां जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों का रास्ता बंद कर दिया है। मोदी-योगीराज का यह गजब का कारनाम है, पहले गांधी विद्या संस्थान पर कब्जा किया फिर जेपी प्रतिमा को घेर कर रख दिया।

शनिवार को सर्व सेवा संघ राजघाट वाराणसी परिसर में जयप्रकाश नारायण के मूर्ति के पास आवागमन रोकने के लिए बैरिकेडिंग करने के खिलाफ तथा अवैध रूप से कब्जा करने के प्रतिरोध के लिए चल रहे सत्याग्रह में प्रेरणा कला मंच, लोक समिति, सर्व सेवा संघ प्रकाशन गांधी जेपी विरासत बचाओ संघर्ष समिति की ओर से धरना दिया गया।

वहां मौजूद इंदिरा गांधी कला केंद्र के अधिकारियों को जेपी प्रतिमा के पास जाने हेतु मार्ग देने के लिए कहा गया जिसके जवाब में उन्होंने एसडीएम द्वारा परमिशन लेने की बात कही। फलस्वरूप कल रात में बनाई गई दीवार जो अस्थाई रूप से टीन लगाकर बनाई गई है, वहीं बैठ कर प्रार्थना की गई। ‘इंदिरा गांधी कला केंद्र वापस जाओ’ के नारे लगाए गए। सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों के नेताओं से धरने में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया।

सर्व सेवा संघ के रामधीरज कहते हैं कि “हमारे ही संस्थान में हमको जाने के लिए एसडीएम से परमिशन लेने को कहा जा रहा है। एक तो प्रशासन ने संस्थान पर कब्जा कर लिया है। दूसरे हमको जाने से रोका जा रहा है। जबकि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय कहते हैं कि जेपी के प्रति श्रद्धा होने की वजह से हमने गांधी विद्या संस्थान को सुधारने के लिए उस पर कब्जा किया है।”

(सर्व सेवा संघ के प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author