योगेंद्र यादव पर हमला करने वालों को तत्काल गिरफ्तार करे महाराष्ट्र सरकार: किसान संघर्ष मोर्चा

अभी-अभी गुड्डी जी से पता चला कि भारत जोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक ,योगेंद्र यादव जी पर गुंडों द्वारा अकोला में सभा के दौरान हमला किया गया है।

यह हमला महाराष्ट्र सरकार की आगामी चुनाव में हार के डर से पैदा हुई। यह बौखलाहट और कायरता की निशानी है। पुलिस द्वारा गुंडों को तत्काल गिरफ्तार नहीं किया जाना यह बतलाता कि गुंडों को सरकारी संरक्षण प्राप्त था।

किसान संघर्ष समिति और जनांदोलनों के राष्ट्रीय समन्वय ने हमले की निंदा करते हुए हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने और हमले का षडयंत्र रचने वालों की गिरफ्तारी करने की शिंदे सरकार से मांग की है।

डॉ सुनीलम ने कहा इस तरह की हिंसक कार्यवाहियों को संरक्षण देकर शिंदे सरकार विपक्ष और नागरिक समाज के नेताओं और मतदाताओं को डराना चाहती है, उनकी आवाज बंद करना चाहती है। हमले की कार्यवाही से यह भी पता चलता है कि सरकार हिंसा फैलाकर चुनाव का माहौल बिगाड़ना चाहती है।

डॉ सुनीलम ने मुख्यमंत्री से कहा है कि वे गुंडों की गिरफ्तारी तत्काल कराएं , सभाओं के समय योगेंद्र यादव जी की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतज़ाम करें ताकि इस तरह की घटना फिर कभी नहीं की जा सके।

किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं हो सकता। डॉ. सुनीलम ने कहा कि यदि हमला वंचित आघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने किया है, तो प्रकाश आंबेडकर को तत्काल सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।

(किसान संघर्ष समिति द्वारा जारी।)

More From Author

वैश्विक मंदी के बावज़ूद दुनिया भर में बेशुमार मुनाफ़ा कमा रही हैं हथियार कम्पनियां

यूपी में महिलाएं सुरक्षित नहीं: ऐपवा

Leave a Reply