समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के निवास पर तोड़फोड़ करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

Estimated read time 1 min read

औरंगाबाद, महाराष्ट्र। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन पर हमला करने वाले गुंडों को तत्काल गिरफ्तार करने, करणी सेना पर कानूनी प्रतिबंध लगाने, रामजीलाल सुमन को Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने, भारत की संसद द्वारा सांसद के निवास पर किए गए हमले के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने, उनके निवास पर तोड़फोड़ करने और जान से मारने की धमकी देने वाले गुंडों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम जिलाधीश, जिला औरंगाबाद, महाराष्ट्र, को ज्ञापन सौंपा। 

इस अवसर पर बोलते हुए डॉ सुनीलम ने बताया कि उन्होंने रामजी लाल सुमन के निवास पर तोड़फोड़ की घटना के बाद फेसबुक लाइव किया था, उसके बाद से करणी सेना के समर्थकों द्वारा उनके साथ लगातार गाली-गलौच की जा रही है और धमकियां दी जा रही हैं। 

उन्होंने कहा कि समाजवादी सच बोलने से कभी डरते नहीं हैं। उन्होंने सरकार से हिंसक तत्वों से सख्ती से निपटने की अपील की ताकि कानून का राज स्थापित किया जा सके।

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित निवास पर करणी सेना के गुंडों द्वारा हमला किया गया, जान से मारने की धमकी दी गई तथा जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया। रामजी लाल सुमन पर हमला निंदनीय है, हम इसे संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, लोकतंत्र और संविधान पर हमला तथा विपक्ष की आवाज बंद करने का षड्यंत्र मानते हैं।

रामजी लाल सुमन ने जो कुछ संसद में कहा वह इतिहास का तथ्य और सत्य है लेकिन आपकी सरकार कड़वा सच सुनना नहीं चाहती, इस कारण कुणाल कामरा से लेकर रामजी लाल सुमन तक की आवाज को दबाने के लिए करणी सेना जैसे सांप्रदायिक, जातिवादी और हिंसक संगठनों का इस्तेमाल कर रही है। रामजी लाल सुमन के संसद में दिए बयान के बाद करणी सेना द्वारा समाजवादी पार्टी के भोपाल स्थित कार्यालय पर हमला भी किया। यदि यह सिलसिला नहीं रोका गया तो देश में अराजकता फैलेगी और गृह युद्ध की स्थिति बनेगी। उक्त परिस्थिति को तत्काल बदलने की जरूरत है।

ज्ञापन पत्र में उक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी करने की मांग की गई।

ज्ञापन कार्यक्रम में किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम, महाराष्ट्र राज्य हमाल मापाडी महामंडल के महामंत्री तथा जय किसान आंदोलन – स्वराज अभियान के साथी सुभाष लोमटे, मराठवाड़ा लेबर यूनियन के महामंत्री एड. सुभाष सावंगीकर, उपाध्यक्ष साथी छगन गवली, कोषाध्यक्ष प्रवीण सरकटे, कृषि उपज मंडी के संचालक देवीदास कीर्तीशाही, स्वराज अभियान के शेख खुर्रम, समाजवादी पार्टी के अयूब खान, रियाज देशमुख आदि उपस्थित रहे।

(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author