जनता के जीवन के संवेदन -सत्यों के
चित्रों से-
तथ्यों के विश्लेषण- संश्लेषण-बिम्बों से-
बनाकर धरित्री का मानचित्र
दूर क्षितिज फलक पर टांग जो देता है
वह जीवन का वैज्ञानिक यशस्वी
कार्यकर्ता है
मनस्वी क्रांतिकारी वह
सहजता से
दृढ़ता से
दिशाएं कर निर्धारित
उषाएं कर उद्घाटित
जन-जन को पुकारता जगाता है...
(आज ज्योति बसु का 106वां जन्मदिन है। ज्योति बसु भारतीय राजनीति और कम्युनिस्ट आंदोलन के उन पुरोधाओं में शामिल हैं, जिन्होंने राजनीति में रहते अलग राह बनाने की कोशिश की। पश्चिम बंगाल की सत्ता में रहते उन्होंने गरीब जनता...