इफको के दो अधिकारी असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह व डिप्टी मैनेजर अभयनंदन तथा ड्यूटी पर तैनात लगभग दो दर्ज़न तकनीशियन यदि अपनी जान की बाज़ी लगाकर प्लांट में डैमेज कंट्रोल न करते और गैस की आपूर्ति न बंद करते...
प्रयागराज के फूलपुर तहसील में स्थित इंडियन फर्टिलाइजर्स कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के यूरिया प्लांट में कल रात साढ़े ग्यारह बजे अमोनिया गैस के रिसाव के चलते अभिनंदन और वी पी सिंह नामक दो अफसरों की मौत हो गई है।...