नई दिल्ली। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कामरा के ‘अपमानजनक कटाक्ष’ को लेकर शिवसेना की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई स्थित स्टूडियो में तोड़फोड़ करने के कुछ घंटों बाद, सोमवार को प्रतिष्ठान ने अपना दरवाजा बंद कर दिया। वहीं मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन ने कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर आपत्तिजनक मजाक करने के आरोप में जीरो एफआईआर दर्ज की है।
कुणाल कामरा के ‘मजाक’ पर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई हैं। कुणाल कामरा के खिलाफ शिवसेना नेता मुरजी पटेल ने पुलिस में एक एफआईआर दर्ज कराई है। कुणाल कामरा की टिप्पणी पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कामरा के शो का वीडियो वायरल होने के बाद युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो को निशाना बनाया। यह क्लिप 45 मिनट के वीडियो ‘नया भारत’ का हिस्सा है, जिसे कामरा ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।
कुणाल कामरा की टिप्पणी से नाराज शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कॉमेडियन के खार में स्थित स्टूडियो को तोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में शिवसेना कार्यकर्ता कुर्सियां फेंकते और तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। सोमवार की सुबह खार पुलिस ने युवा सेना के महासचिव राहुल कनाल के खिलाफ बीएनएस और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। उन्होंने 20 शिवसेना कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया।

कुणाल कामरा की टिप्पणी पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के प्रवक्ता राम कदम ने कहा था कि कुणाल कामरा जहां भी दिखेंगे तो उनके मुंह पर कालिख पोत देनी चाहिए। विपक्ष में उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा की टिप्पणी को ठीक बताया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने व्यंग से हकीकत को बयां किया है। कांग्रेस ने कुणाल कामरा के स्टूडियो को तोड़ने की निंदा की है। कांग्रेस ने कहा है कि अगर भावनाएं आहत हुई हैं तो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं। स्टूडियो तोड़ना गलत है।
स्टूडियो द हैबिटेट ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, “हमें निशाना बनाकर की गई हाल की बर्बरता की घटनाओं से हम स्तब्ध, चिंतित और बेहद टूट गए हैं। कलाकार अपने विचारों और रचनात्मक विकल्पों के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। हम कभी भी किसी कलाकार द्वारा प्रस्तुत की गई सामग्री में शामिल नहीं रहे हैं, लेकिन हाल की घटनाओं ने हमें इस बारे में फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कैसे हमें हर बार दोषी ठहराया जाता है और निशाना बनाया जाता है, जैसे कि हम कलाकार के प्रतिनिधि हों।”

“हम तब तक बंद रहेंगे जब तक हम खुद को और अपनी संपत्ति को खतरे में डाले बिना स्वतंत्र अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान करने का सबसे अच्छा तरीका नहीं खोज लेते। हम सभी कलाकारों, दर्शकों और हितधारकों को चर्चा करने और अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से साझा करने के लिए आमंत्रित करते हैं और आपके मार्गदर्शन का अनुरोध करते हैं ताकि हम कलाकारों के अधिकारों का भी सम्मान कर सकें।”
मुंबई पुलिस ने 35-40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और कुछ को हिरासत में भी लिया है। हैबिटेट वही जगह है जहाँ इंडियाज गॉट लेटेंट शो के विवादास्पद एपिसोड भी शूट किए गए थे और घटना के बाद स्टूडियो में विरोध प्रदर्शन हुए थे। खार पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ अपनी जाँच के हिस्से के रूप में स्टूडियो के संचालकों को बुलाया और उनके बयान दर्ज किए, क्योंकि उन्होंने रैना के शो पर कथित तौर पर एक ‘आपत्तिजनक मजाक’ किया था। बाद में, अल्लाहबादिया ने अपने ‘असंवेदनशील चुटकुलों’ के लिए माफ़ी मांगी और रैना ने भी अपने YouTube चैनल से सभी लेटेंट एपिसोड हटा दिए। विवाद के सिलसिले में इलाहाबादिया, रैना और अन्य कॉमेडियन, कलाकार आदि पर मामला दर्ज किया गया और मामले की जाँच चल रही है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऊपर अपनी टिप्पणी के बाद खड़े हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। कामरा ने कहा है कि मुझे कोई पछतावा नहीं है। अगर कोर्ट कहेगा तो माफी मांग लूंगा। शिवसेना और बीजेपी की तरफ से कामरा से माफी मांगने की मांग की जा रही है। कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीतिक हालात का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ऊपर एक गीत गाया था।
मुंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से एक मीडिया संस्थान ने लिखा है कि कुणाल कामरा ने अपनी टिप्पणी पर कोई पछतावा नहीं हाेने की बात कही है। कामरा ने कहा है कि अगर कोर्ट कहेगा तो माफी मांग लूंगा। पुलिस सूत्रों ने आगे बताया कि कामरा ने तमिलनाडु के पुलिसकर्मियों से बात की। कामरा ने इन अफवाहों का खंडन किया कि उन्होंने शिंदे को निशाना बनाने के लिए विपक्ष ने उन्हें पैसे दिए थे। सूत्रों ने यह भी बताया कि कामरा ने पुलिस को जरूरत पड़ने पर अपने वित्तीय मामलों की जांच करने की अनुमति दी थी, ताकि यह पुष्टि की जा सके कि उन्हें ऐसा कोई भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है।
(जनचौक की रिपोर्ट)
+ There are no comments
Add yours