देश के अन्य राज्यों सहित झारखंड में भी कामरेड चारु मजूमदार के 52वें शहादत दिवस और भाकपा माले (लिबरेशन) का 50वां स्थापना वर्ष मनाया गया। जिसके आलोक में राज्य के गिरिडीह के नगर कमिटी द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
वहीं कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया और डोमचांच प्रखंड में पार्टी के संस्थापक व प्रथम राष्ट्रीय महासचिव कामरेड चारु मजूमदार का शहादत दिवस और पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया।
राज्य के लोहरदगा में भाकपा (माले) लिबरेशन का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण अभियान के तहत काॅ. चारु मजूमदार के 52वें शहादत दिवस और पार्टी स्थापना दिवस पर संकल्प दिवस के तौर पर मनाया गया। इस अवसर पर काॅ. महेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेहनतकश जनता के प्रति सशक्त एकजुटता के लिए पूरी क्षमता के साथ, उनके हर दुःख-सुख में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया गया तथा काॅ. मजूमदार सहित जनवाद के लिए कुर्बान होने वाले तमाम शहीदों के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। अवसर पर काॅ. विश्वनाथ गुप्ता, पार्टी के लोहरदगा जिला प्रभारी महेश कुमार सिंह आदि ने देश एवं दुनिया की परिस्थिति पर विस्तार से बात रखते हुए आने वाले कल के लिए कमर कस कर तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

कामरेड चारु मजूमदार की शहादत दिवस और पार्टी का स्थापना दिवस को बोकारो जिले के साड़म में मनाया गया। अवसर पर कामरेड चारु मजूमदार के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई और अवसर पर आगामी कार्यभार के रूप में सदस्यता अभियान चलाते रहने और ब्रांचों को मजबूत करने का भी संकल्प लिया गया।
अवसर पर कामरेड चारु मजूमदार सहित पार्टी के संस्थापक सदस्य कामरेड डीपी बक्सी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सलामी दी गई उसके बाद शहीदों के सम्मान में एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
पार्टी की केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी आह्वान पत्र का पाठ माले के साथी उज्ज्वल साव ने किया। इस अवसर पर बताया गया कि शहादत दिवस सह संकल्प सभा में पार्टी के पटना में हुए 11वें महाधिवेशन ने भारतीय फासीवाद के खिलाफ पूरी ताकत से प्रतिरोध तेज करने का आह्वान किया था, उस आह्वान को समझते हुए पार्टी की सभी कतारों ने पूरे मुल्क में संविधान और लोकतंत्र बचाओ की लड़ाई को केन्द्रीय एजेंडा बना दिया है। पार्टी ने समूचे विपक्ष को वैचारिक समझ को विकसित करने की बात की है।
अवसर पर जसम के राज्य परिषद सदस्य और कर्मचारी लीडर शंकर पाण्डेय ने नक्सलबाड़ी में बंसत की वज्र गर्जना के बाद पार्टी के संसदीय-गैर संसदीय संधर्षों के उतार-चढ़ावों से भरे दौर को याद दिलाते हुए कहा कि कामरेड चारु मजूमदार के संदेश में “जनता का स्वार्थ ही पार्टी का स्वार्थ है”, इसे आत्मसात कर पार्टी के जनसंगठनों और लोकल कमिटियों को गठन, पुर्नगठन करने की दिशा में काम करते हुए गिरिडीह प्रखंड कमिटी को सशक्त बनाकर ही सही मायने में शहीदों के सपनों को साकार किया जा सकता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। संकल्प दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य स्थाई कमेटी के सदस्य भुनेश्वर केवट ने कहा कि केंद्र में मोदी की तीसरी सरकार ने फिर से जनता के ऊपर आफत थोपने की शुरुआत कर दी है। फौजदारी कानून में बदलाव और अपने केंद्रीय आम बजट में जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ इसके ताजा सबूत हैं। यानी ऐसी परिस्थितियों में वामपंथ अतीत नहीं बल्कि वर्तमान और भविष्य भी है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाकपा माले की मजबूत दावेदारी इसके साफ संकेत हैं।

संसद के पहले सत्र में ही सहारा इंडिया, खाद्यान्न संकट, बालू संकट, किसान मजदूर के सवालों को संसद में बेबाक तरीके से पेश किया जाना पूरे देश के हिंदी भाषी क्षेत्रों में भाकपा माले के विस्तार की नई शुरुआत है। केंद्र की मोदी सरकार अगर जनभावनाओं के खिलाफ काम करती रही, तो आने वाले दिनों में देश की जनता मोदी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी। साड़म पश्चिमी पंचायत की मुखिया सह एपवा महिला संगठन की जिला नेत्री शोभा देवी ने कहा कि जिला में संसाधनों और समृद्धि से भरे रहने के बावजूद जनता भुखमरी, पलायन, बेकारी एवं महंगाई से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध, बलात्कार व हत्या आम बात हो गई है हाल के दिनों में घटित राजनंदनी और नेहा कुमारी की घटना इसके ताजा सबूत हैं।
भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि गोमिया प्रखंड के इर्द-गिर्द सीसीएल, आईईएल का बारूद कारखाना, तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन जैसे बड़े उद्योग होने के बावजूद भी लोगों को रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे हैं और उनके जिम्मेदार स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं, जो केवल अपने कमीशन के लिए लूट मचाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार तेनूघाट थर्मल पावर स्टेशन के द्वितीय फेज विस्तार के लिए बिल्कुल गंभीर नहीं है।
अतः 8 अगस्त को जिला मुख्यालय में इन सभी सवालों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में परिमल कुमार दे, धीरज पासवान, चोवालाल प्रजापति, भोला सिंह, जय मंगल प्रसाद, राजू रजक, सीता देवी, संजू देवी, सरिता देवी, सुनीता देवी, शांति देवी, सफीना खातून, संगीता देवी, पुतुल देवी, शकुंतला देवी, होलिका देवी, तारा देवी, सोलिता देवी, चंचला देवी, मंजू कुमारी, सीता देवी, रेहाना खातून, युसूफ राय के अलावा बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
(विशद कुमार वरिष्ठ पत्रकार हैं और झारखंड में रहते हैं।)
+ There are no comments
Add yours