इंदौर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और देश की सुरक्षा में असफल रही मोदी सरकार के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया तथा मोमबत्ती जलाकर इस हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री, जिला अध्यक्ष बटेश्वर सिंह, नगर अध्यक्ष राजेंद्र यादव और समाजवादी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष अमन यादव ने किया।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने आज पूरे प्रदेश में पहलगाम की घटना के विरोध में प्रदर्शन और मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने का व्रत लिया था, जिसके तहत मध्य प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के प्रदर्शन हुए। करीब आधे घंटे तक गांधी प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर विरोध प्रदर्शन किया तथा श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्टी का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार न केवल कश्मीर, बल्कि पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में नाकाम रही है।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि कश्मीर, जहां से धारा 370 हटाते समय मोदी सरकार ने देश को आश्वस्त किया था कि इस धारा के हटते ही कश्मीर में आतंकी घटनाएं खत्म हो जाएंगी और आतंकवादी समूल नष्ट हो जाएंगे, वहां उरी हमले के बाद लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं और देश के आम नागरिकों की जान जा रही है। उरी हमले में जहां 40 से अधिक सैनिकों ने अपनी जान गंवाई, वहीं हाल ही में पहलगाम के हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। यह सरकार की असफलता को दर्शाता है।
देश की सुरक्षा पर सवाल उठाकर सत्ता में आए नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से 2014 से अब तक 25 से अधिक आतंकी हमले हो चुके हैं। हर बार दावा किया गया कि देश में आतंकवाद को पनपने नहीं दिया जाएगा और आतंक को पाकिस्तान में घुसकर नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा, लेकिन ये सारी बातें केवल घोषणाएं ही रहीं। मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद से अब तक हुए 25 से अधिक आतंकी हमलों में सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई।
प्रदर्शनकारियों ने गांधी प्रतिमा पर देर तक नारेबाजी की तथा मोदी सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। आज के प्रदर्शन में प्रमुख रूप से लल्लूभाई यादव, यूसुफ खान, रोहित यादव, हर्षित यादव, समर यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
(प्रेस विज्ञप्ति)
+ There are no comments
Add yours