उत्तराखंडः किसान कानूनों से नाराज ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं का गांव में प्रवेश किया वर्जित

उत्तराखंड के जसपुर की ग्राम पंचायत मनोरथपुर के ग्राम मलपुरी के निवासियों ने कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं को किसान विरोधी बताकर उनका प्रवेश गांव में निषेध कर दिया है। बकायदा इसके लिए गांव के बाहर बोर्ड लगाया गया है।

ग्राम मलपुरी के लोगों ने गांव के प्रवेश द्वार स्थित बिजली के खंभों पर बोर्ड लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं, नेताओं से ग्राम में नहीं आने का अनुरोध किया है। कहा कि यदि वह उनके गांव में आते हैं तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी गांव वासियों की नहीं है। वह स्वयं अपनी सुरक्षा के जिम्मेदार होंगे।

ग्रामीणों ने पंचायत कर कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है। किसान संगठनों की मांग पर केंद्र सरकार किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है। अब तक 70 से अधिक किसान अपनी शहादत दे चुके हैं। इन बातों से ग्रामीण भाजपा से आक्रोशित हैं। पंचायत में पूर्व प्रधान सुबा सिंह, अवतार सिंह, नवदीप सिंह, अर्जुन सिंह, राजू सिंह, जितेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, मनिंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments