भाकपा (माओवादी) के पूर्वी रिजनल ब्यूरो (ईआरबी) के प्रवक्ता संकेत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय कमेटी व पोलित ब्यूरो सदस्य तथा पूर्वी रीजनल ब्यूरो के सचिव का. किसान दा उर्फ़ प्रशांत बोस और उनकी पत्नी व केंद्रीय कमेटी की सदस्य का. शीला मरांडी की 12 नवंबर को हुई गिरफ़्तारी के खिलाफ 15 नवंबर से 19 नवंबर 2021 तक 5 दिवसीय ‘प्रतिरोध दिवस’ और 20 नवंबर 2021 को एक दिवसीय (24 घंटा) ‘भारत बंद’ घोषित किया है। इस सिलसिले में जारी प्रेस विज्ञप्ति में विस्तार से बताया गया है कि कैसे प्रशांत बोस की गिरफ्तारी की गयी और उन्हें किस तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में अभी सरकारी एजेंसियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। उन्होंने इस बात की भी पुष्टि नहीं की है कि प्रशांत की गिरफ्तारी की गयी है। पेश है उनकी पूरी विज्ञप्ति:


(कुछ इनपुट स्वतंत्र पत्रकार रूपेश कुमार सिंह के फेसबुक वाल से लिए गए हैं।)
+ There are no comments
Add yours