नई दिल्ली। नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली में हुए प्रदर्शन के दौरान आज हिंसा भड़क उठी। दक्षिणी दिल्ली के फ्रेंड्स कोलोनी के पास आज प्रदर्शनकारियों ने तीन बसों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने खुद को इससे अलग कर लिया है। उनका कहना है कि यह सब कुछ बाहरी तत्वों ने किया है और इसका उन लोगों से कुछ लेना-देना नहीं है।
इस बीच, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा गोली चलाए जाने की भी खबरें आ रही हैं। इस सिलसिले में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स के पैर से खून निकल रहा है। और उसके साथ खड़ा एक दूसरा शख्स बता रहा है कि इसे दो गोली लगी है और उसे होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पास खड़े उसके दोस्त का कहना था कि यह गोली तब लगी जब वह आश्रम से फ्रेंड्स कालोनी की तरफ जा रहा था।
आज के आंदोलन की शुरुआत कालिंदी कुंज से हुई जब प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया। जिससे सरिता विहार की तरफ से आने वाली सड़क पूरी तरह से जाम हो गयी। बताया जा रहा है कि कुछ समय के बाद भीड़ उग्र हो गयी और उसने डीटीसी बसों में आग लगानी शुरू कर दी।

जलती बसों के ढेर सारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखे जा सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours