पटना। बीपीएससी पीटी पुनर्परीक्षा की मांग पर आंदोलित छात्रों पर बर्बर पुलिसिया दमन के खिलाफ आज AISA, RYA के राज्यव्यापी चक्का जाम का खासा असर आरा, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, मुजफ्फरपुर में देखने को मिला।
पटना में जीपीओ गोलंबर से छात्र, युवाओं का मार्च निकला जो डाक बंगला चौराहे तक पहुंचा और फिर उस चौराहे को ठप्प कर दिया।
AISA के राज्य सचिव सबीर कुमार, अध्यक्ष प्रीति कुमारी, RYA के विनय कुमार, अनिमेष चंदन, जानवी राय, ज्योति कुमारी, करीम, हुसैन, पुनीत, आर्यन कुमार, सानू, अमरजीत आदि कर रहे थे।
पटना विश्विद्यालय कैंपस में AISA नेता नीरज यादव और अन्य छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने घंटों अशोक राजपथ को जाम किया और नीतीश सरकार की बर्बरता के खिलाफ नारेबाजी की।
चक्का जाम की शुरुआत दरभंगा में संपर्क क्रांति का परिचालन बाधित करके किया गया। रेलवे ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और पीटी परीक्षा फिर से आयोजित करने की मांग की।
प्रदर्शन में AISA-RYA के साथ युवा राजद के कार्यकर्ता भी सड़क पर उतरे।
आरा में अगिआंव विधायक शिवप्रकाश रंजन के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने पटना-बक्सर पैसेंजर को रोक दिया, जिसके कारण पटना-आरा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा। बाद में शहर में मार्च करते हुए प्राइवेट बस अड्डा को भी जाम किया गया।
अरवल में प्रदर्शनकारियों ने पटना, औरंगाबाद रोड को भगत सिंह चौक पर जाम किया, जिससे बड़े वाहनों का परिचालन रुक गया है।
समस्तीपुर में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा, आरवाईए आदि संगठनों से जुड़े छात्र-युवाओं ने समस्तीपुर ओवरब्रिज चौराहे को जाम कर दिया।
सिवान शहर में भी कई जगह सुबह से ही जाम रहा। लहेरियासराय से बहेरी राज्य मार्ग को मिर्जापुर कोयाही चौक पर जाम किया गया।
मुजफ्फरपुर में RYA के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में शहर में मार्च निकला गया और इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
छपरा, सुपौल, बेगूसराय, बक्सर, मधेपुरा गोपालगंज आदि जिलों में भी चक्का जाम का असर दिखा।
(प्रेस विज्ञप्ति।)
+ There are no comments
Add yours