NEET 2024 रद्द कर पुनः परीक्षा कराने की मांग, आइसा-आरवाईए का राष्ट्रपति को ज्ञापन

Estimated read time 1 min read

प्रयागराज। नीट यू.जी. प्रवेश परीक्षा 2024 में धांधली और भ्रष्टाचार उजागर हुआ है जिसको लेकर आइसा और आरवाईए ने जिलाधिकारी कार्यालय प्रयागराज, पर आक्रोश सभा करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिसमे नीट प्रवेश परीक्षा 2024 में पेपर लीक की जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई साथ ही पुनः नीट यूजी की परीक्षा करवाने की मांग की गई और भविष्य में पेपर लीक की घटना पर रोक लगाने की मांग की गई।

आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए आइसा इविवि इकाई के उपाध्यक्ष सुजीत ने कहा कि 67 अभ्यर्थियों को 100% अंक प्राप्त हुए हैं। विभिन्न समाचार स्रोतों से आ रही सूचनाओं में नीट यू.जी. 2024 की परीक्षा में एक ही सेंटर या कोचिंग से संबंधित कई छात्रों का शत/प्रतिशत अंक प्राप्त करना, ऊपर से 100 अंक (720_620) के अंदर आने वाले रैंक में भारी वृद्धि ने न सिर्फ आश्चर्यचकित कर रहा है बल्कि पूरी परीक्षा प्रक्रिया पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। लगभग एक साथ वितरित किए गए अनुक्रमांक के अभ्यर्थियों का परीक्षा में टॉप करना इस चिंता को और जायज ठहरा रहा है।

आइसा इकाई की सह सचिव कंचन ने कहा कि 2017 से अब तक कई परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं सरकार पेपर लीक पर रोक नही लगा पा रही है ये छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

आरवाईए प्रदेश सह सचिव सोनू यादव ने कहा कि एनटीए पारदर्शी परीक्षाएं करवाने में पूरी तरह नाकाम रहा है क्योंकि एनटीए खुद अपने आप में कोई संस्था नहीं है बल्कि ढेर सारी प्राइवेट आईटी कंपनियों का एक गठजोड़ है जो प्राइवेट कंपनियों की मुनाफाखोरी और नकल माफियाओं के धन उगाही के मॉडल पर चल रहा है।

मोदी और योगी की पूरी सरकार कॉर्पोरेट परस्ती में लिप्त है। इसलिए पेपर लीक नहीं रुक रहे हैं। इस पूरी प्रक्रिया में व्याप्त भारी अपारदर्शिता और भ्रष्टाचार को लेकर अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश है। तथा परीक्षा में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जगह – जगह विरोध प्रदर्शन दर्ज हो रहे हैं। आरवाईए सभी छात्रों के साथ अपनी एक जुटता व समर्थन जाहिर करता है। सभा का संचालन आइसा के साथी सुयश ने किया। सभा में विवेक, भानु, सौरभ, अनिरूद्ध, सुनील, प्रदीप, विश्वनाथ शामिल रहे।

(प्रेस विज्ञप्ति)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author