नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह की फिर से तबियत खराब हो गयी है और उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है ऐसा कोलेस्ट्राल के बढ़ने और शरीर में दर्द होने के चलते किया गया है। इसके पहले शाह कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
एम्स की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि “उन्हें एम्स में कोविड के बाद की देखभाल के लिए भर्ती किया गया है। वह आराम से हैं और अस्पताल से ही अपना काम कर रहे हैं”।
स्वतंत्रता दिवस के दिन शाह ने अपने घर पर ही झंडा फहराया था। उन्हें डाक्टरों ने अपने घर पर कुछ दिनों के लिए आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी।
आपको बता दें कि मेदांता में भर्ती रहने के दौरान उनके इलाज के लिए भी एम्स के ही डाक्टरों की टीम लगी हुई थी। कुछ दिनों तक रहने के बाद वह कोविड निगेटिव हो गए थे। जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। हालांकि बार-बार उनका इस तरह से अस्पताल जाना चिंता का विषय जरूर है।
+ There are no comments
Add yours