Sunday, April 28, 2024

पीएम के संसदीय क्षेत्र में रेलवे कर्मचारियों ने एनपीएस व निजीकरण के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने के साथ ही मशाल जुलूस निकाला। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की। डीआरएम आफिस से निकले इस जुलूस में सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

जुलूस में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करो, जो पुरानी पेंशन बहाल करेगा, वही देश मे राज करेगा, इत्यादि नारे लगा रहे थे। कर्मचारियों का यह जुलूस कैंट स्टेशन पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे/एनएमओपीएस के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र पाल ने कहा कि एनपीएस व निजीकरण/निगमीकरण के खिलाफ जारी हमारा संघर्ष पुरानी पेंशन बहाली व जनता की सवारी भारतीय रेलवे के निजीकरण/निगमीकरण का पूरी तरह से खात्मे तक जारी रहेगा। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के राष्ट्रीय आह्वान पर 1 अक्टूबर 2023 को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में होने वाली पेंशन शंखनाद रैली में वाराणसी से पूर्वोत्तर रेलवे, उत्तर रेलवे और बनारस रेल कारखाने से हजारों रेलवे कर्मचारी भागीदारी करेंगे। आज के मशाल जुलूस में रेलवे में कार्यरत सभी कटेगिरल एसोसिएशन से जुड़े हजारों रेलवे कर्मचारियों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है।

नेशनल मूवमेंट टू सेव रेलवे के राष्ट्रीय प्रचार सचिव व एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा के सहयात्री डॉ कमल उसरी ने कहा कि एनपीएस व निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा जो 1 जून 2023 को गाँधी आश्रम, भितरहवा, चम्पारण बिहार से शुरू होकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, नई दिल्ली,  राजघाट पर समाप्त हुई थी, और इस तरह से इसने 18 हजार किलोमीटर का सफर तय करते हुए 28 जून 2023 को पहला चरण पूरा कर लिया है। एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा को देश भर में मिले अपार जनसमर्थन ने ओपीएस को खत्म कराने के गुनहगार, एनपीएस के ट्रस्टी रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों को पूरी तरह से बेकनाब कर दिया है,

 आज पेंशन विहीन सरकारी कर्मचारी यूनियनों/ संगठनों के दबाव से मुक्त होकर स्वयं के विवेक से क्रांतिकारी पहलकदमी लेते हुए फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे/एनएमओपीएस द्वारा जारी पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष में हजारों- लाखों की संख्या में जगह जगह भागीदारी कर रहा है।

डॉ कमल उसरी ने कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना का मुख्य कारण रेलवे का अंधाधुंध तरीके से हो रहा निजीकरण और रेलवे में लाखों कुशल और प्रशिक्षित रेलवे कर्मचारियों की कमी है। वर्तमान केंद्र सरकार अमीरों का लाभ और गरीबों का विनाश करते हुए पैसेंजर ट्रेन का किराया एक्सप्रेस एक्सप्रेस के बराबर कर दिया है, वही वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराए में 25% तक कटौती कर रही है। आम अवाम की भागीदारी व सहयोग से रेलवे के निजीकरण और रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में कटौती को रोका जायेगा,

एनई रेलवे मेंस कांग्रेस- ज़ोनल अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि आज सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली है। 2024 लोक सभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली कराना हमारा लक्ष्य है।

अटेवा प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र राय ने कहा कि सभी राजनीतिक दल के चुने हुए माननीय संसदों के आवास पर 1 अगस्त से 9 अगस्त तक घंटी बजाकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।

मशाल जुलूस का संयोजन मुख्य रूप से “फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे”- पूर्वोत्तर रेलवे- ज़ोनल सयोजक- राकेश कुमार एवं वाराणसी मंडल- संयोजक- संतोष सिंह और नार्दन रेलवे, वाराणसी कैंट से शशि शंकर द्विवेदी एवं बुल्लू पाल ने किया। 

मशाल जुलूस में मुख्य रूप से मनोज कुमार, दुर्गेश कुमार पांडेय, एलरसा मंडल अध्यक्ष कॉम लाल जी यादव, कमलेश भारतीय, निरंजन कुमार, सुदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, कलामुद्दीन, बंट्टी कुमार, गोपाल जी, मनोज कुमार, अरुण कुमार, पप्पू सिंह, प्रदीप यादव, संजय कुशवाहा, सर्वेश मौर्या, राजीव सिंह, पुत्तू लाल, विवेकानंद पाण्डेय एवं अन्य साथी सैकड़ों लोगों ने भागीदारी किया।

 मशाल जुलूस जब वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचा और जुलूस निकाल रहे रेलवे कर्मचारियों ने जब नारे बुलंद किए कि जनता की सवारी भारतीय रेल बेचना बंद करो- देश बेचना बंद करो, तो वहाँ उपस्थित हजारों यात्री पूरे ऊर्जा और उत्साह के साथ स्वतः रेलवे कर्मचारियों के साथ नारे दुहराते हुए जुलूस में शामिल होकर वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन का पूरा एक चक्कर लगाए।

(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles