प्रयागराज। सफाई मजदूर एकता मंच ने सफाई जोन-3 से जुलूस निकालकर जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। जुलूस के दौरान सफाई मजदूरों का उत्पीड़न बंद करो, न्यूनतम वेतन 505 रुपए की गारंटी करो, बीट लिस्ट जारी करो, आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारियों को परमानेंट करो, ऑनलाइन हाजिरी का प्रस्ताव वापस लो, इंकलाब जिंदाबाद, सफाई मजदूर एकता मंच जिंदाबाद, ऐक्टू जिंदाबाद इत्यादि नारे लगा रहे थे।
सफाई मजदूर एकता मंच के अध्यक्ष बलराम पटेल ने कहा कि सफाई कर्मचारी कड़ी मेहनत कर पूरे शहर को साफ कर रहे हैं जिसके चलते स्वच्छता के मानक पर प्रयागराज आगे बढ़ रहा है लेकिन सफाई कर्मचारियों की मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। कर्मचारियों को ना तो न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है और ना ही परमानेंट किया जा रहा है लगातार प्रदर्शन के बावजूद हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।
सफाई कर्मचारियों ने मांग किया कि नगर निगम प्रयागराज में कार्यरत नियमित / संविदा/आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों जिनका कार्यक्षेत्र (बीट) उनके आवास से लगभग 10 किलो मीटर से अधिक दूरी पर पदस्थ है, उनका स्थानान्तरण उनके नजदीकी सफाई वार्ड में बिना किसी मिचुअल स्थानान्तरण के किया जाय। जिन सफाई कर्मचारियों का स्थानान्तरण उनके नजदीकी वार्ड में हो पाने की स्थिति ना हो उनको रहने के लिए आवास मुहैया कराया जाय। नगर निगम के सभी विभागों में कार्यरत संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत न्यूनतम मजदूरी दिया जाय।
सफाई नायक एवं कनिष्ठ लिपिक पद पर आउटसोर्सिंग से कर्मचारियों की भर्ती बन्द किया जाय, तथा 5 वर्ष से अधिक अनुभव प्राप्त कर्मचारियों की क्रमशः सफाई नायक एवं कनिष्ठ लिपिक पद पर पदोन्नति की जाय। सफाई कर्मचारियों के कार्यक्षेत्र (बीट) की लम्बाई बीट लिस्ट में अंकित किया जाय तथा नगर निगम हेल्थ मैनुअल के आधार पर बीट की लम्बाई निर्धारित कर उसका मैप कर्मचारियों को दिया जाय।
संविदा एवं आउटसोर्सिंग में कार्यरत मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी दिया जाय। 2006 से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाय तथा उनका पीएफ खाता खोला जाय, तथा सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया जाय। यदि सार्वजनिक अवकाश के दिन सफाई का कार्य लिया जाता है तो उसका दिन का सा. वेतन (वेतन सहित) प्रतिकर अवकाश दिया जाय।
नगर निगम सीमा विस्तार के दृष्टिगत नगर निगम हेल्थ मैनुअल के आधार पर नियमित (परनानेन्ट) सफाई कर्मचारियों की भर्ती किया जाय।
आज हुए प्रदर्शन में सफाई मजदूर एकता मंच के पूर्व अध्यक्ष रामसिया, सचिव संतोष कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार राम, कोषाध्यक्ष अनिल बाल्मीकि, अजय कुशवाहा, चंदन कुमार, राघवेंद्र पटेल, रंजीत कुमार, महेंद्र पाल, सुमित कुमार, आइसा नेता भानु कुमार, आरवाईए नेता अनिरुद्ध, भाकपा माले जिला प्रभारी सुनील मौर्य शामिल रहे।
(प्रेस विज्ञप्ति)