वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद शोएब लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ। लखनऊ के वरिष्ठ वकील और मानवाधिकार समूह रिहाई मंच के अध्यक्ष मोहम्मद शोएब को आज सुबह लखनऊ स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तारी के बाद उन्हें कहां रखा गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। शोएब के परिवार के लोग सुबह से इस बारे में जानकारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

मोहम्मद शोएब की पत्नी मलका बी के मुताबिक सुबह 7.15 बजे लगभग 12 लोग उनके लखनऊ के नया गांव (पूर्व) स्थित निवास पर आए। उनमें से कुछ व्यक्ति पुलिस की वर्दी में थे। वे लोग मोहम्मद शोएब को लेकर क्यों जा रहे हैं, और कहां जा रहे हैं, परिवार को कुछ नहीं बताया। मलका बी कहती हैं कि हमने उन लोगों को बताया भी कि उनके पति की उम्र 75 वर्ष है और वह हृदय रोग और ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। लेकिन उन लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उनके गिरफ्तारी का कारण भी नहीं बताया।

मलका बी ने लखनऊ कमिश्नरेट के थाना अमीनाबाद के थानाध्यक्ष को एक पत्र लिखकर अपने पति के बारे में सूचना मांगी है। अभी तक परिवार को यह पता नहीं है कि वह कहां हैं। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि सुबह-सुबह शोएब के घर पर आए लोगों ने अपनी पहचान नहीं बताई। मसलन वे किस थाने से और कहां से आए हैं। अमीनाबाद पुलिस ने बताया कि शोएब को गिरफ्तार करने गई पुलिस उनके थाने की नहीं है। बताया जा रहा है कि मोहम्मद शोएब को यूपी पुलिस की एटीएस ने गिरफ्तार किया है। और कुछ पूछताछ के बाद छोड़ दिया जायेगा।

एडवोकेट मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार कर ले जाती हुई पुलिस टीम

मोहम्मद शोएब रिहाई मंच के अध्यक्ष के साथ ही सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी हैं। वह इमरजेंसी में जेल जा चुके लोकतंत्र सेनानी हैं। मुहम्मद शुऐब को उठाए जाने के बाद उनकी पत्नी मलका बी ने अमीनाबाद थाने में तहरीर दी है।

रिहाई मंच के राजीव यादव ने बताया कि मुहम्मद शुऐब साहब को पुलिस ने आज सुबह पौने आठ बजे उनके घर से उठा लिया। बताया गया कि पूछताछ के लिए उन्हें अमीनाबाद थाने ले जाया गया। लेकिन तब से उनका फोन बंद है।

शुऐब साहब के सहकर्मी वकील सालोमन के मुताबिक उन्हें एसटीएफ ने उठाया है। वह फिलहाल कहां हैं, इसकी कोई ख़बर नहीं। शुऐब साहब लंबे अरसे से बीमार हैं। उनका इलाज चल रहा है।

मोहम्मद शोएब की पत्नी मलका बी

सूचना के मुताबिक पीएफआई कनेक्शन को लेकर यूपी के विभिन्न जनपदों में एटीएस का छापा चल रहा है। उत्तर प्रदेश एटीएस की 30 टीम काम कर रही है। सूचना के मुताबिक छापेमारी में 50 से अधिक लोगों को एटीएस ने हिरासत में लिया है। लखनऊ, मुरादाबाद, वाराणसी, आजमगढ़ और मेरठ में ऑपरेशन जारी है। सूचना के मुताबिक पीएफआई एजेंटों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां यह अभियान चला रही हैं। लखनऊ के विकास नगर व BKT से 2 लोगों को हिरासत में लिए जाने की सूचना है।

गौरतलब है कि मोहम्मद शोएब रिहाई मंच के अध्यक्ष हैं, और रिहाई मंच आजमगढ़ के खिरियाबाग में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन छीने जाने के विरोध में आंदोलन कर रहा है। आजमगढ़ में आंदोलन में शामिल लोगों को स्थानीय पुलिस-प्रशासन फर्जी मुकदमों में फंसा रही है, और उत्पीड़न कर रही है। रिहाई मंच ने खिरिया बाग आंदोलन की महिलाओं के उत्पीड़न और उनके ऊपर दर्ज फर्जी एफआईआर की महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से शिकायत भी की है।  

(जनचौक की रिपोर्ट।)

More From Author

आबिद और अय्यूब को हटाने के हुक्म के बाद मैहर और मुल्क में अगला नम्बर किसका ?

यह पहलवानों के धैर्य की परीक्षा का समय है

One thought on “वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद शोएब लखनऊ से गिरफ्तार

Leave a Reply