Saturday, April 20, 2024

ओड़ीसा से निकली किसान यात्रा का योगी प्रशासन ने आगे बढ़ना किया मुश्किल

(ओड़ीसा से निकली किसानों की ‘दिल्ली चलो चेतना यात्रा’ को न तो ओड़ीसा न झारखंड और न ही बिहार में किसी परेशानी का सामना करना पड़ा। लेकिन जैसे ही यात्रा यूपी के बॉर्डर पर पहुंची उनकी परेशानी शुरू हो गयी। पहले तो प्रशासन ने उन्हें सीमा के भीतर प्रवेश ही नहीं करने दिया। और जहां उनके रुकने की व्यवस्था थी पुलिस ने उसको छिन्न-भिन्न कर दिया। पुलिस ने न केवल वहां उत्पात मचाया बल्कि उसके आयोजकों को थाने में बैठा लिया। इस पूरी यात्रा और उसके सामने आ रही परेशानियों की कहानी खुद उन लोगों के मुंह से सुनिये जो इस यात्रा में शरीक हैं या फिर उसे बाहर से समर्थन दे रहे हैं-संपादक)

कल शाम ओड़ीसा के जत्थे में शामिल हिमांशु तिवारी से बात हुई। बोले- मोहनियां क्रॉस कर रहे हैं। कुछ देर में बिहार से निकल जायेंगे। लेकिन देर रात प्रभात (पटना) के फेसबुक पोस्ट से पता चला कि उड़ीसा के जत्थे को बनारस में जहां ठहरना था, प्रशासन ने वहां ताला जड़ दिया। किसी को रुकने की इजाजत नहीं है! नतीजन जत्था मोहनियां में ही रुक गया।

गत 16 जनवरी की रात ओड़ीसा के कारवां के नेतृत्वकर्ता अक्षय और हिमांशु तिवारी को मैंने मजाक में ही कहा था- अभी तक आप गैर भाजपा शासित राज्यों में यात्रा करते रहे हैं। कल से, झारखंड से निकलते ही आपका मार्ग थोड़ा दुर्गम हो जायेगा। उन्हेंने हंसते हुए कहा था- बिहार के मित्रों ने आश्वस्त किया है कि वे हर चुनौती के लिए तैयार हैं।

बिहार में इनका जोरदार स्वागत हुआ भी। लेकिन ‘पूर्ण’ भाजपा राज में रात जो हुआ उसे किसी सरकार की नीचपने की इंतेहा ही कही जा सकती है।

उधर सुप्रीम कोर्ट ने 26 की किसानों की ट्रैक्टर रैली पर रोक लगाने से मना कर दिया; इधर योगी सरकार की तानाशाही पर उतारू है। उसके बाद आरा से सुशील ने बताया कि योगी सरकार की जिद का जवाब देने की तैयारी हो रही है। खबर है कि सरकार किसानों के कारवां को चंदौली के पास जीटी रोड पर रोकेगी। और तब वहीं एक नया ‘सिंधु बॉर्डर’ बनेगा। बिहार से सैकड़ों वाहन-ट्रैक्टर सहित कूच करने को तैयार हैं।

यात्रा में शामिल पटना के विनोद रंजन ने बताया कि एक इरादा रेलवे ट्रैक को जाम करने का भी है। हालांकि मैंने इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।

अन्य मित्रों के हवाले से:

“अभी मेरी बात रामधीरज भाई  और विनोद रंजन से हुई। भुवनेश्वर से दिल्ली चलो किसान यात्रा पर उत्तर प्रदेश प्रशासन ने रोक लगा दी है। यात्रा में शामिल सभी साथी मोहनिया में रुके हुए हैं। आगे रणनीति पर विचार करने के लिए बैठक होने वाली है। एक बार फिर  यूपी प्रवेश के लिए कोशिश होगी। हो सकता है एक मोर्चा मोहनिया में खोल दिया जाय। (ओमप्रकाश, जमशेदपुर से पटना तक यात्रा में शामिल साथी)

“किसान चेतना यात्रा में शामिल उड़ीसा के किसानों को यदि यूपी बोर्डर पर रोका गया तो यहीं से किसानों के आक्रामक आंदोलन का आगाज होगा।

बिहार के किसान भी साथ हुए उड़ीसा के किसानों की यात्रा में; आज उन्हें रोका गया तो यह भी तय है यहीं से शुरू होगी आर-पार की लड़ाई।

किसान आंदोलन के समर्थक और बदलाव में आस्था रखने वाले साथियों तैयार हो जाओ। एक तरह से यह युद्ध का आमंत्रण है। 

उड़ीसा के किसानों का “दिल्ली चलो चेतना रैली” को आज दोपहर  मोहनिया में भोजन के बाद यूपी की सीमा में प्रवेश करना था। पटना के धनरुआ से लेकर मोहनिया के बीच  बिहार के किसानों  का अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने के चलते यह यात्रा निर्धारित समय से सात घंटे बाद रात्रि साढ़े आठ बजे मोहनियां पहुंची।  जहां मोहनियां संजीवनी स्कूल में हजारों किसान यात्रा में शामिल किसानों के साथ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए इंतजार कर रहे थे।

इधर खबर मिली कि यूपी में वाराणसी में जहां उड़ीसा के किसानों को ठहरने की व्यवस्था की गई थी वहां यूपी पुलिस ने जमकर उत्पात मचाया है और आयोजकों को थाने में बैठा लिया है। रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने तत्काल संजीवनी विद्यालय में उनके ठहरने की व्यवस्था की। तय हुआ सुबह के नाश्ते के बाद 9 बजे कैमूर के किसान भी उड़ीसा के साथियों को उन्हें यूपी सीमा में प्रवेश दिलाने जाएंगे और उन्हें रोका गया तो वहीं विरोध और सत्याग्रह शुरू होगा।

गांधी, लोहिया और जयप्रकाश के विचारों से लैस किसानों का उड़ीसा से चला यह जत्था ‘न मारेंगे और न मानेंगे’ के संकल्प के साथ आज यूपी में हर हाल में प्रवेश करेगा। यात्रा का नेतृत्व कर रहे उड़ीसा के किसान नेता अक्षय कुमार, जो राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के प्रमुख सदस्य भी हैं, ने कहा कि हम यूपी की बर्बर सत्ता की चुनौती को स्वीकार करते हुए कल यूपी में प्रवेश करेंगे। अब उनके साथ बिहार के किसान भी होंगे। रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन हमारा संवैधानिक अधिकार है। यदि इसे छीना गया तो ईंट से ईंट बजा कर रख दिया जाएगा। यूपी से बिहार के कैमूर जिले का यह हिस्सा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आता है और सुधाकर सिंह  यहां के स्थानीय विधायक भी हैं।

-कुमार दिनेश, संघर्ष वाहिनी, धनरुआ; 18 जनवरी

इस बीच गहमर से ईश्वर चंद्र और इलाहाबाद से रामधीरज और मिर्जापुर से अरुण (तीनों वाहिनी के) भी जत्थे में शामिल हो चुके हैं।

(श्रीनिवास की प्रस्तुति।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।

Related Articles

अपरेंटिसशिप गारंटी योजना भारतीय युवाओं के लिए वाकई गेम-चेंजर साबित होने जा रही है

भारत में पिछले चार दशकों से उठाए जा रहे मुद्दों में बेरोजगारी 2024 में प्रमुख समस्या के रूप में सबकी नजरों में है। विपक्षी दल कांग्रेस युवाओं के रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं भाजपा के संकल्प पत्र में ठोस नीतिगत घोषणाएँ नहीं हैं। कांग्रेस हर शिक्षित बेरोजगार युवा को एक वर्ष की अपरेंटिसशिप और 1 लाख रूपये प्रदान करने का प्रस्ताव रख रही है।

ग्राउंड रिपोर्ट: रोजी-रोटी, भूख, सड़क और बिजली-पानी राजनांदगांव के अहम मुद्दे, भूपेश बघेल पड़ रहे हैं बीजेपी प्रत्याशी पर भारी

राजनांदगांव की लोकसभा सीट पर 2024 के चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल और वर्तमान सांसद संतोष पांडेय के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। मतदाता सड़क, पानी, स्वास्थ्य, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों को प्रमुखता दे रहे हैं, जबकि युवा बेरोजगारी और रोजगार वादों की असफलता से नाराज हैं। ग्रामीण विकासपरक कार्यों के अभाव पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

वामपंथी हिंसा बनाम राजकीय हिंसा

सुरक्षाबलों ने बस्तर में 29 माओवादियों को मुठभेड़ में मारे जाने का दावा किया है। चुनाव से पहले हुई इस घटना में एक जवान घायल हुआ। इस क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय माओवादी वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं और हमले करते रहे हैं। सरकार आदिवासी समूहों पर माओवादी का लेबल लगा उन पर अत्याचार कर रही है।