देवास में आधी रात को शुक्रवासा के ‘हाउल ग्रुप’ पर संघ पोषित गुंडों का हमला

शुक्रवासा / देवास। बीते दो वर्षों से इंदौर स्थित हाउल ग्रुप देवास जिले की पर्वतपुरा पंचायत में निःशुल्क शिक्षा एवं स्वास्थ्य पहुंचा रहा है। पंचायत विकास के लिए हाउल ग्रुप और गांववासियों ने मिलकर पर्वतपुरा पंचायत विकास समिति (पीपीडीसी) भी तैयार की। रविवार रात हाउल ग्रुप के संस्थापक तथा ग्लोबल हेराल्ड संपादक सौरव बनर्जी पर कथित ‘आरएसएस’ और ‘बजरंग दल’ से जुड़े लोगों ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। हमले को अंजाम देने के लिए यह अफवाह भी फैलाई गई कि हाउल ग्रुप धर्म परिवर्तन करने की कोशिश कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवासा गांव में हाउल ग्रुप द्वारा निःशुल्क मेडिकल डिस्पेंसरी चलायी जाती है और ग्रुप के सदस्य गांव में ही रहते हैं। रविवार शाम को गांव की लक्ष्मी रावत से सूचना मिली कि करीब पंद्रह अज्ञात लोग संपादक सौरव बनर्जी के बारे में पूछ रहे हैं। ख़बर मिलते ही दफ्तर में मौजूद लोगों ने पीपीडीसी के बाकी सदस्यों को फोन लगाकर बुलाया। गांव से जमा हुए लोगों ने बताया कि कुल आठ गाड़ियां थीं, जिसमें से पांच गाड़ी गांव से लगे पहाड़ पर थी। गांव वासी और समिति सदस्यों के मुताबिक कुल मिला कर चालीस-पचास अज्ञात लोग थे और उनके पास हथियार भी थे।

फाइनल ईयर एमबीबीएस छात्रा और पर्वतपुरा पंचायत विकास समिति की अध्यक्ष श्वेता रघुवंशी का कहना है कि उन्होंने बीट इंचार्ज संतोष रावत (डबलचौकी थाना) को फोन कर घटना की जानकारी दी। डबलचौकी से संतोष रावत ने पांच सहकर्मियों के साथ शुक्रवासा स्थित हाउल दफ्तर पहुंचकर सारी जानकारी ली। साथ ही सुरक्षा सुनिश्चित की और थाने में आवेदन देने को कहा। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पर्वतपुरा पंचायत विकास समिति के सचिव देवराज रावत ने देवास स्थित एसपी ऑफिस में चल रही जन सुनवाई में आवेदन पेश किया।

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि गांव को शिक्षित, सक्षम और सशक्त बनाने का उद्देश्य रखने वाली समिति के सदस्यों को कई बार जान से मारने की धमकियां दी। सदस्यों के आने-जाने पर ध्यान रखा जाता है और कुछ संदिग्ध लोग हाउल दफ्तर के पास नजर आते हैं। समिति के सदस्यों ने घनश्याम मुकाती (ग्राम रुद्रवासा), सुनील मुकाती (ग्राम रुद्रवासा), निलेश पटेल (शुक्रवासा), कृष्णा (ग्राम टांडा/पर्वतपुरा) और योगेश मुकाती (रुद्रवासा) को साजिश के पीछे का जिम्मेदार बताया। सदस्यों ने बताया कि यह लोग पहले भी बजरंग दल और आरएसएस का नाम लेकर हाउल ग्रुप के काम में बाधा डालने की कोशिश कर चुके हैं, साथ ही हाउल ग्रुप के कार्यों को रोकने के लिए झूठी जानकारी और बदनामी की कोशिश करते रहे हैं। पहले भी दफ्तर की तरफ अज्ञात गाड़ियां भेजी जा चुकी है।

हाउल ग्रुप में संस्थापक सौरव बनर्जी के अलावा एमआईटी से एमबीए निशिता गौर, डान्सर हर्ष सलेचा, पेंटर देवेश साली, पत्रकारिता छात्र ताशिव पटेल, प्रभातकिरण के पत्रकार प्रणय त्रिपाठी, इंजीनियरिंग छात्र बृजेन्द्र सिंह राठौर और कक्षा बारहवीं की छात्रा शानू चंदेल रहते हैं।

(प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित।)

More From Author

देहरादून: जयसिंह रावत को मिला प्रथम भैरव दत्त धूलिया पत्रकार सम्मान

प्राइवेट अस्पतालों के मुनाफे की हवस के चलते सामान्य प्रसव की जगह हो रहा है सिजेरियन

Leave a Reply