प्रयागराज। भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य और सीतापुर हरगांव के चर्चित जिला पंचायत सदस्य कॉमरेड अर्जुन लाल को जिलाबदर करने और लखीमपुर खीरी के भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य कामरेड रामदरश चौहान को जेल भेज कर योगी सरकार ने अपने गरीब विरोधी चेहरे को ही प्रदर्शित किया है। क्योंकि अर्जुन लाल और रामदरश चौहान अपने अपने जिले के मजदूरों-किसानों के नेता रहे हैं। उनके सवालों पर हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। इसी वजह से इन नेताओं के खिलाफ जिलाबदर और जेल की कार्यवाही की गई है।
उक्त बातें मुख्यमंत्री को सम्बोधित दो सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी प्रयागराज को सौपने उक्त बातें भाकपा माले जिला प्रभारी कामरेड सुनील मौर्या ने कही। उन्होंने कहा कि योगी सरकार की मनमानी के खिलाफ भाकपा माले मुखर होकर लगातार विरोध कर रही है चाहे गरीबों के घरों पर बुलडोजर का मामला हो या फर्जी इनकाउंटर का मामला हो या महिला प्रश्न। इसलिए माले नेताओं को योगी सरकार फर्जी फंसा कर जिलाबदर और जेल भेजने की कार्यवाही कर रही है। भाकपा-माले नेता ने कहा कि योगी सरकार नेताओं पर फर्जी कार्यवाही कर गरीबों की आवाज नहीं दबा सकती है।

कामरेड अनिल वर्मा ने कहा कि कामरेड अर्जुन लाल पर से जिला बदर और कामरेड रामदरश चौहान को जेल भेजने की कार्यवाही वापस नहीं ली गयी तो भाकपा माले आन्दोलन तेज करेगी।
आइसा नेता मनीष कुमार ने इस मौके पर कहा कि पूरे प्रदेश में प्रतिरोध की आवाज़ों को चुप कराने के लिए सरकार अनैतिक हथकंडे अपना रही, BHU में हमारे साथियों का निलंबन और माले नेताओं पर यह कार्यवाई अत्यंत शर्मनाक है।
ज्ञापन सौपने में भाकपा माले जिला प्रभारी कामरेड सुनील मौर्या, कामरेड अनिल वर्मा, कामरेड मनीष कुमार, कामरेड अजमल, भानु, साक्षी, सुजीत, प्रदीप ओबामा, शशांक, अनिरुद्ध शर्मा आदि शामिल रहे।
(प्रेस विज्ञप्ति)
+ There are no comments
Add yours