रोहित वेमुला की शहादत रंग लाई, हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ में एबीवीपी का सूपड़ा साफ

Estimated read time 4 min read

नई दिल्ली/ हैदराबाद। जेएनयू और डीयू के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी के भी छात्र संघ के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को हार का सामना करना पड़ा है।

यहां वामपंथी/आंबेडकरवादी छात्रों ने ज़बर्दस्त जीत हासिल की, जबकि आरएसएस-बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी का सूपड़ा साफ हो गया है। 

यहां यह उल्लेखनीय है कि इन चुनाव में एबीवीपी ने पिछड़ों के एक ग्रुप के साथ मोर्चा बनाया था लेकिन फिर भी बात न बनी। 

छात्र एएसजे की जीत और एबीवीपी की हार को अपने साथी रोहित वेमुला को श्रद्धांजलि के तौर पर देख रहे हैं।

एएसजे सभी सीटों पर विजयी 

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में गुरुवार को हुए चुनाव में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और अंबेडकर स्टूडेंट एसोसिएशन (एएसए) के गठबंधन वाली ‘एलायंस फॉर सोशल जस्टिस’ (एएसजे) ने सभी पदों पर कब्जा कर लिया। एएसजे ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, खेल सचिव और सांस्कृतिक सचिव के पद पर कब्जा जमाया है।

श्रीराग पी. छात्र संघ के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। उन्होंने एबीवीपी-ओबीसीए गठबंधन के उम्मीदवार के. पलसानिया और एनएसयूआई के अंजु राव को हराया। लुनावत नरेश उपाध्यक्ष, आरिफ अहमद महासचिव, मोहम्मद अशिक संयुक्त सचिव, लोलाम श्रवण कुमार खेल सचिव और गुंदेती अभिषेक को सांस्कृतिक सचिव चुना गया है। 

रोहित की याद

आपको याद होगा यह यूनिवर्सिटी पिछले साल जनवरी में दलित स्कॉलर रोहित वेमुला की आत्महत्या के बाद सुर्खियों में आई थी। वेमुला के मौत के बाद पूरे देश में आंदोलन हुए थे। और यूनिवर्सिटी कैंपस में जाति के आधार पर होने वाले भेदभाव को लेकर लंबी बहस चली थी, जो आज भी जारी है।

एबीवीपी की हर जगह हार

आपको बता दें कि इस साल देश के विश्वविद्यालयों में एबीवीपी के खिलाफ नतीजे आ रहे हैं। अभी देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयू में संयुक्त वाम पैनल (आईसा, एसएफआई और डीएसएफ) ने सभी प्रमुख सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, 13 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा कर एबीवीपी को भारी झटका दिया है। राजस्थान और गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में भी ऐसे ही नतीजे देखने को मिले हैं।

फाइनल रिज़ल्ट 

University of Hyderabad Students’ Union Elections 2017 Final Results

President

Sreerag P (ASJ)-1509

K Palsania (ABVP+OBCF)-1349

Anju Rao (NSUI)-872

Vice President

Lunavath Naresh (ASJ)-1885

Apoorv Jain (ABVP+OBCF)-1624

General Secretary

Arif Ahammed (ASJ)-1982

Kiran Kumar K (ABVP+OBCF)-1573

Joint Secretary

Muhammed Ashique (ASJ)-1872

Maloth Pooja Rani (ABVP+OBCF)-1591

Cultural Secretary

Gundeti Abhishek (ASJ)-1792

Aarti N Nagpal (ABVP+OBCF)-1707

Sports Secretary

Lolam Shravan Kumar (ASJ)-1917

Rupesh Ranjan (ABVP+OBCF)-1511

GSCASH (Integrated)

Tinanjali Dam (ASJ)-418

P Navya (ABVP+OBCF)-270

GSCASH (PG)

Charu Nivedha (ASJ)-878

Neha Rani Patel (ABVP+OBCF)-836

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

You May Also Like

More From Author