Sunday, December 10, 2023

हल्द्वानी के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति में धांधली

नई दिल्ली। देश के विश्वविद्यालयों में अक्सर भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद, जातिवाद और राजनीतिक प्रतिबद्धता के आधार पर नियुक्ति करने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन हल्द्वानी के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में एक शख्स को बिना योग्यता के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त कर दिया गया है।

बिना योग्यता के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नियुक्त होने वाली महिला का नाम रश्मि सक्सेना है। उनके पास असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की अनिवार्य योग्यता यूजीसी-नेट और पीएचडी की डिग्री नहीं है। आश्चर्य की बात यह है कि उनकी नियुक्ति ऐसे पद पर की गई है जिस विषय की उनके पास डिग्री ही नहीं है। इस पद के लिए कोई विज्ञापन भी नहीं निकला था।

हाल ही में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर (अकेडमिक कंसल्टेंट) के 46 पदों पर भर्तियां की हैं। इनमें से शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा में तीन पद विज्ञापित किये गये थे। दो पद शिक्षाशास्त्र विभाग में एक पद विशिष्ट शिक्षा में विज्ञापित किया गया था। नियमों के अनुसार शिक्षा शास्त्र विभाग में नियुक्ति के लिए नेट या पीएचडी अनिवार्य है। विशिष्ट शिक्षा में रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (आरसीआई) के नियमों के अनुसार नेट या पीएचडी न होने पर भी उम्मीदवार की नियुक्ति की जा सकती है। लेकिन यह कोई नियम नहीं है कि नेट या पीएचडी उम्मीदवार होने के बाद भी धांधली करते हुए सिर्फ़ एमएड की डिग्री वाले की नियुक्ति कर दी जाए।

संबंधित मामले में विशिष्ट शिक्षा विभाग में एक पद के लिए विज्ञापन दिया गया था। एक पद पर उम्मीदवार का चयन भी हो गया। लेकिन बिना विज्ञापन के एक और पद पर रश्मि सक्सेना को नियुक्त कर दिया गया। इस पद पर नियमानुसार सिर्फ विशिष्ट शिक्षा में मास्टर डिग्री प्राप्त उम्मीदवार का ही चयन हो सकता था। रश्मि सक्सेना के पास विशिष्ट शिक्षा में कोई डिग्री नहीं है। वे सिर्फ़ बीएड और एमएड हैं। उन्होंने नेट या पीएचडी की परीक्षा भी पास नहीं की है।

शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा के इंटरव्यू में बड़ी संख्या में नेट और पीएचडी डिग्री प्राप्त उम्मीदवार आये थे। लेकिन उनकी नियुक्ति न कर राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोगों नियुक्ति कई सवाल खड़े करती है। कहा जा रहा है कि शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा में इससे पहले भी अधिकांश नियुक्तियां अवैध तरीके से की गई हैं। इसमें विद्याशाला के निदेशक बनाये गये व्यक्ति के पास ही पद पर बने रहने के लिए अनिवार्य योग्यता नहीं है।

रश्मि सक्सेना से इस विषय पर ‘जनचौक संवाददाता’ ने बात करने की कोशिश की। लेकिन इस संबंध में फोन पर बात शुरू करने पर उन्होंने कॉल को काट दिया। विश्वविद्यालय प्रशासन का पक्ष जानने के लिए कुलपति ओमप्रकाश नेगी को भी फोन किया, कॉल रिसीव नहीं किए तो व्हाट्सअप पर मैसेज भेजा। लेकिन खबर लिखे जाने तक उनका कोई जवाब नहीं आया था।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ओम प्रकाश नेगी पर उनके कार्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को भर्ती करने के आरोप हैं। और अयोग्य लोगों की नियुक्तियों पर विवाद भी होता रहा है। आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हुई भर्तियों में बिना अनिवार्य अर्हता के शिक्षकों की भर्तियां की हैं। एक पत्रकार की पत्नी की अवैध भर्ती करने के बाद उनके भ्रष्टाचार पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। लेकिन सत्ता पक्ष के संरक्षण और स्थानीय मीडिया के सहयोग से ऐसे मामले खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हैं।

(जनचौक की रिपोर्ट।)

जनचौक से जुड़े

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Latest Updates

Latest

Related Articles