मोदी सरकार ने माना 1857 की क्रांति में सिंधिया ने दिया था अंग्रेजों का साथ

Estimated read time 1 min read

भोपाल। भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम सन 1857 की क्रांति के समय “ग्वालियर के तत्कालीन सिंधिया महाराजा जयाजीराव सिंधिया ने अंग्रेजों का साथ दिया था। अपना भविष्य बचाने के लिए सिंधिया ने अंग्रेजों से हाथ मिलाया और बगावत को दबाने में ब्रिटिश फौज का साथ दिया। सिंधिया के अंग्रेजों के साथ आने से ग्वालियर में महारानी लक्ष्मीबाई की शहादत हुई और क्रांति का दमन हो गया।” यह तथ्य भारत सरकार ने लिखित रूप से स्वीकार किया है।

यह चौंकाने वाला खुलासा वरिष्ठ पत्रकार, कवि और लेखक डॉ. राकेश पाठक की हाल ही में प्रकाशित किताब ‘सिंधिया और 1857’ में हुआ है। लेकिन जैसे ही डॉ. पाठक की किताब चर्चा में आई वैसे ही सरकार की वेबसाइट से संबंधित पेज हटवा दिया गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट किया “48 घंटे से भी कम में पेज हटा दिया गया। पता था श्रीमंत शर्मसार होकर ऐसा ही करवायेंगे, तो स्क्रीन शॉट ले लिया था। थोड़ा सा और लिखा रह गया है, इसको भी हटवा दीजियेगा श्रीमंत!”

डॉ. पाठक की किताब में उल्लेख है कि स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव संबंधी भारत सरकार की वेबसाइट पर उपरोक्त तथ्य दर्ज़ हैं। संभवतः यह पहली बार है कि भारत सरकार ने क्रांति के समय अंग्रेजों का साथ देने वाली सिंधिया की भूमिका को अधिकृत रूप से स्वीकार किया है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इस सरकार में जयाजीराव के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्रीय मंत्री हैं।

डॉ. पाठक ने किताब में उस समय के घटनाक्रम का प्रमाणिक दस्तावेजों के आधार पर सिलसिलेवार विश्लेषण किया है। किताब सेतु प्रकाशन समूह से प्रकाशित हुई है।

किताब के मुताबिक स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव संबंधी भारत सरकार की वेबसाइट पर लिखा है कि… “1857 की पहली क्रांति भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की एक महत्वपूर्ण घटना थी। विद्रोह मेरठ शहर (उत्तर प्रदेश) से मई 1857 से आरंभ हुआ यह शीघ्र ही देश के अन्य भागों जैसे दिल्ली और आगरा तक फैल गया। यह विद्रोह ग्वालियर पहुंचा और ग्वालियर छावनी ने जून 1857 में विद्रोह किया।”

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव संबंधी वेबसाइट पर लिखा है कि “ग्वालियर के जागीरदार मानसिंह और ग्वालियर के दूसरे जागीरदार, राघोगढ़ के राजा ने विद्रोहियों का पता ना बताकर उनका साथ दिया। लेकिन महाराजा जयाजीराव सिंधिया ने क्रांतिकारियों का साथ नहीं दिया अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने ब्रिटिश फौजों से हाथ मिलाया और उन्हें इस बग़ावत को दबाने के लिए हर तरह से मदद की। वह संकट के समय ग्वालियर से भाग निकले जिससे ब्रिटिश सैन्य बलों को ग्वालियर पर आक्रमण करने और उस पर कब्ज़ा करने में सहायता मिली। यह वही आक्रमण था जिसमें झाँसी की रानी युद्ध के दौरान लड़ते हुए मारी गईं जिससे आखिरकार क्रांति का दमन हो गया।”

डॉ. पाठक ने अपनी किताब में भारत सरकार की वेबसाइट की लिंक भी दी है। गत 29 अक्टूबर को डॉ. राकेश पाठक की किताब ‘सिंधिया और 1857’ का भोपाल में विमोचन हुआ। इसके बाद सरकार की इस वेबसाइट के बारे में चर्चा शुरू हो गई। इसके बाद वेबसाइट से पेज हटवा दिया गया है। अब इस लिंक को लिंक ओपन करने पर Page Not Found लिखा दिख रहा है।

ज़ाहिर है कि किताब के चर्चा में आने के बाद इसे हटवा दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी भारत सरकार की एक अन्य वेबसाइट पर सिंधिया की भूमिका के बारे में सामग्री मौजूद है। भारत सरकार की वेबसाइट INDIAN CULTURE पर सन 1857 के विद्रोह के समय अंग्रेजों के मित्र सिंधिया की भूमिका के बारे में लिखा है कि जब क्रांतिकारी ग्वालियर पहुंचे तो तत्कालीन महाराजा जयाजीराव सिंधिया ग्वालियर से भाग गए। बाद में अंग्रेजों के साथ युद्ध में रानी लक्ष्मीबाई शहीद हो गईं। देखना होगा इस वेबसाइट पर कब तक यह जानकारी बनी रहती है!

(जनचौक की रिपोर्ट।)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author