धनबाद सांसद के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने पर मारपीट का आरोप, परिवार की 4 महिलाओं को किया घायल

Estimated read time 1 min read

धनबाद। कई फिल्मों में हमने मंत्रियों, राजनेताओं, जनप्रतिनिधियों और माफियाओं के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने को रोका जाना, उनपर जानलेवा हमला करना तथा उनकी हत्या कर देने तक को देखा है। जाहिर है फिल्मों की ऐसी रोमांचक कहानियां दर्शकों को बांधे रहने के लिए प्रस्तुत की जाती हैं। लेकिन जब फिल्मों की यह काल्पनिक प्रस्तुति जब हकीकत की दुनिया में दिखने लग जाए तो समझ में नहीं आता है कि कौन हकीकत है और कौन फिल्मी कहानी। ठीक ऐसी ही घटना झारखंड के धनबाद में पिछले 11 जुलाई को देखने मिली।

धनबाद जिले के बरोरा थाना क्षेत्र की चिटाही बस्ती में वर्ष 2019 से धनबाद के नव निर्वाचित भाजपा सांसद ढुल्लू महतो और मंदिर कमेटी तथा स्थानीय ग्रामीण डोमन महतो के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, इसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ते रहते हैं और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। जमीन विवाद मामले में 11 जुलाई 2024 को धनबाद कोर्ट में गवाही थी। बस्ती निवासी भुक्तभोगी डोमन महतो कोर्ट में गवाही देने पहुंचे। इससे नाराज़ होकर धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के समर्थकों ने डोमन की पत्नी नीरा देवी व पुत्री को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर कर दिया।

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों की जान बच सकी। परिजन गंभीर रूप से घायल नीरा देवी और उसकी पुत्री को बेहोशी की हालत में लेकर बरोरा थाना पहुंचे नीरा देवी के पुत्र ने बताया कि सांसद ढुल्लू महतो के समर्थक अजय महतो सहित आठ-दस लोगों ने उनलोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की है। घटना में नीरा देवी सहित कुल 4 महिलाएं घायल हैं। पुलिस ने सभी घायालों को इलाज के लिए तत्काल बाघमारा सीएचसी भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद नीरा देवी की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में धनबाद के उपायुक्त और झारखंड पुलिस को निर्देशित किया है।

बताया जाता है कि सांसद ढुल्लू महतो ने चिटाही गांव में रामराज मंदिर का निर्माण कराया है। मंदिर के पास की जमीन को लेकर आधा दर्जन किसानों और वर्तमान सांसद ढुल्लू महतो जो उस वक्त बाघमारा के भाजपा विधायक थे, के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसे लेकर पहले भी कई बार ढुल्लू महतो के समर्थकों और किसानों के बीच मारपीट हुई है और इस संबंध में केस भी दर्ज है।

दर्ज एफआईआर के अनुसार सांसद ढुल्लू महतो के समर्थकों ने पहले ही गवाही नहीं देने का दबाव बनाया था। इससे इनकार करने के बाद सांसद के 10 से 15 समर्थकों ने 11 जुलाई को रैयत के घर और खेत पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने खेत में लगी फसलों को जेसीबी मशीन से रौंदा। इसका विरोध करने पर महिलाओं से मारपीट की गई। एफआईआर में बताया गया है कि हमलावरों की अगुवाई अजय गोराई कर रहा था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। सांसद ढुल्लू महतो ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह बाहर हैं। लौटने के बाद ही इस बारे में कुछ बता पाएंगे।

घायल महिलाओं में नीरा देवी (पति डोमन महतो), रजनी देवी (पति स्व. नंदकिशोर महतो), उषा देवी (पति सोहन महतो), कुंती देवी (अशोक महतो) तथा कली कुमारी (पिता डोमन महतो) शामिल हैं।

घायल नीरा देवी ने बताया कि चिटाही धाम रामराज मंदिर में उसकी रैयती जमीन को सांसद ढुल्लू महतो हड़पना चाह रहे हैं। उक्त जमीन का लंबे समय से विवाद चल रहा है। बकौल नीरा देवी सांसद के इशारे पर उसके परिवार को बहुत तरह से प्रताड़ित किया गया है। जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2019 में धनबाद कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी मुकदमे में 11 जुलाई को गवाही थी। सांसद और उनके समर्थक पिछले एक महीने से उनलोगों पर गवाही नहीं देने के लिए दबाव बना रहे थे। इसके बावजूद उसके पति डोमन महतो व देवर गवाही देने के लिए कोर्ट चले गए।

इसकी जानकारी मिलते ही सांसद आगबबूला हो गए और दोपहर में अपने समर्थकों को भेज कर रामराज मंदिर गेस्टहाउस के पीछे उसके सब्जी के खेत को डोजर से तहस-नहस करवा दिया। इसका विरोध करने पर सांसद के समर्थकों ने उसे, उसकी बेटी और घर की दो अन्य महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडे से पीटने लगे। किसी तरह उनलोगों भाग कर जान बचाई। इसके बाद वह अपनी पुत्री व गोतनी तथा देवर के साथ बरोरा थाना पहुंची।

डोमन महतो की पुत्री कली कुमारी ने कहा कि रामराज मंदिर धर्मशाला के समीप में मेरा बाड़ी (खेत) है। उसमें हमलोग सब्जी उगाकर जीवनयापन करते हैं। सांसद समर्थक अजय गोराई बुलडोजर लगाकर हमारी बाड़ी उजाड़ रहा था। मैं अपनी मां, चाची व अन्य परिवार के साथ रोकने गए तो अजय गोराईं समेत 10-15 लोग हमलोगों को बांस से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। मेरा और मेरी चाची का मोबाइल तोड़ कर अपने साथ रख लिया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद पुलिस ने घायल नीरा देवी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले को लेकर 11 नामजद और 12 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। जिसमें धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, अजय गोराईं, रामेश्वर साव, केदार यादव, आनंद शर्मा, बसंत राय उर्फ बूढ़ा, भोला राय, प्रेम महतो, नागेंद्र प्रजापति (सभी ग्राम चिटाही), डंपी मंडल (कोड़ाडीह), सुभाष सिंह (लेढीडूमर) एवं 12 अज्ञात हैं।

बरोरा थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि नीरा देवी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं यह मामला राजनीतिक रूप लेने लगा है और इसी आलोक में सांसद प्रतिनिधि व सांसद ढुलू के बड़े भाई शत्रुध्न महतो ने आरोप लगाया है कि यह सांसद को बदनाम करने की विपक्ष की चाल है। ये सभी कांग्रेसी हैं और कांग्रेस के इशारे पर सांसद को बदनाम करने के लिए अफवाह उड़ा रहे हैं। उन्होंने बताया मारपीट की घटना दुकान से प्रसाद लेने-देने के मामले में हुई है इससे सांसद एवं उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं हैं।

इधर सांसद समर्थक पूजा देवी ने 12 जुलाई की रात बरोरा थाना में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सहित 16 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है और इस मामले में डोमन महतो, सोहन महतो, सुरेश महतो, अशोक महतो, सुमित महतो, किरण महतो, मुखिया विनोद नापित, नीरा देवी, कली कुमारी, रजनी देवी, कुंती देवी, पूजा देवी, सुनीति कुमारी, उषा देवी एवं मीना देवी को भी आरोपित बनाया गया है।

धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दन ने बताया कि पहली प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी। वहीं दूसरे पक्ष की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है।

बताते चलें कि ढुल्लू महतो के विधायकत्व काल में उनपर क्षेत्र के विभिन्न थानों में मारपीट से लेकर अपहरण इत्यादि के 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं लगभग आधे दर्जन मामलों में दोषी करार दिया गया है। इसके बावजूद भाजपा ने उन्हें धनबाद से लोकसभा सीट का उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने मोदी फैक्टर पर जीत भी हासिल की।

(झारखंड से विशद कुमार की रिपोर्ट)

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author