(तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने एक बार फिर संसद में सरकार की जमकर घेरेबंदी की है। वह सरकार द्वारा पेश यूएपीए संशोधन विधेयक पर बोल रही थीं। सत्ता पक्ष के सदस्यों के हंगामे के बीच उन्होंने कहा कि बगैर प्रक्रिया को पूरा किए किसी को भी आतंकवादी घोषित करना किसी भी रूप में न्यायोचित नहीं है। साथ ही उन्होंने एनआईए को राज्यों में हस्तक्षेप के दिए गए अधिकार पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह न केवल संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है बल्कि देश के संघीय ढांचे को भी चुनौती देता है। पेश है उनका पूरा भाषण-संपादक)
यूएपीए संशोधन विधेयक के खिलाफ तन कर खड़ी हुईं महुआ, कहा- खामियों से भरा पड़ा है पूरा विधेयक

+ There are no comments
Add yours