राजद ने मंडल दिवस 7 अगस्त को पूरे बिहार के जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया

राष्ट्रीय जनता दल ने मंडल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुये इस आशय की जानकरी दी है। उन्होंने लिखा है कि – “7 अगस्त, शनिवार को मंडल दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की माँगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन होगा।”

कार्यक्रम के बाबत में

प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने एक आधिकारिक पार्टी बयान रिलीज किया है। जिसमें कहा गया है कि – “07 अगस्त 1990 को देश में जनता दल की सरकार ने तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री विश्व नाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में वी. पी. मंडल आयोग की अनुशंसा को लागू किया गया। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी के बड़े समर्थन, प्रयास और योगदान से देश के बहुजन समाज को मुख्य धारा में शामिल होने का मार्ग प्रशस्त हुआ। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है कि 07 अगस्त 2021 को समाजिक न्याय के दृष्टिकोण से बिहार के सभी जिलों के कई मुख्यालय की सड़कों पर प्रदर्शन हो और निम्नलिखित बिंदुओं पर जिला कलेक्टर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपे जायें।

(1) जातीय जनगणना कराया जाये।

(2) आरक्षणों में बैकलॉग व्यवस्था लागू की जाये।

(3) मंडल आयोग की सभी अनुशंसाएं लागू की जायें।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments