loya protest

सीबीआई जज बीएच लोया को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नागपुर में वकीलों का प्रदर्शन

नई दिल्ली। सीबीआई जज बीएच लोया, एडवोकेट और एक्टिविस्ट श्रीकांत खांडेलकर और रिटायर्ड जज प्रकाश थोम्ब्रे को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज नागपुर में प्रदर्शन हुआ। नागपुर की जिला अदालत के सामने हुए इस प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इसमें ढेर सारे एडवोकेट भी शामिल हुए।

ये सभी अपने हाथ में एक बैनर लिए हुए थे। जिस पर जज लोया और श्रीकांत खंडालकर की तस्वीर लगी हुई थी। बैनर के पीछे काली कोट में तमाम वकील खड़े थे। इनका कहना था कि लोया की मौत का मामला अभी भी नहीं सुलझा है। और उसको लेकर लोगों का संदेह बना हुआ है। लिहाजा यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इस मामले की विधिवत जांच कराए।

वकीलों का प्रदर्शन और घटनास्थल पर मौजूद पुलिस।

आपको बता दें कि ये तीनों शख्स नागपुर से जुड़े हुए थे। जज थोम्ब्रे जिला अदालत में जज थे। जबकि खंडालकर वहां प्रैक्टिस कर रहे थे। और जज लोया की मौत नागपुर स्थित सरकारी सर्किट हाउस रवि भवन में हुई थी। लिहाजा नागपुर की न्यायिक बिरादरी के लिए यह अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है।

खंडालकर की जिला अदालत की छठी मंजिल से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। जबकि जज प्रकाश थोम्ब्रे का शव एक यात्रा के दौरान ट्रेन की ऊपरी बर्थ से गिरा मिला था।

बताया जा रहा है कि सूबे में नई सरकार के गठन के बाद लोया समेत इन सभी मामलों की फिर से जांच की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। लिहाजा प्रदर्शनकारियों को लग रहा है कि अगर इस पर दबाव बनाया जाए तो सरकार जांच बैठाने के लिए मजबूर हो सकती है।

आपको बता दें कि जज लोया की रविभवन में 30 नवंबर 2014 की रात में मृत्यु हो गयी थी। उस दौरान जज लोया सोहराबुद्दीन फेक एनकाउंटर का मुकदमा देख रहे थे। जिसमें मौजूदा गृहमंत्री और उस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे अमित शाह मुख्य आरोपी थे। जिला अदालत के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में सतीश यूके समेत कई वकील शामिल हुए। कार्यक्रम में कई महिला वकील भी शरीक हुईं।

More From Author

sahid 1

शहादत दिवसः स्वतंत्रता संग्राम के आदिवासी नायक शहीद वीर नारायण सिंह

Arundhati roy three

‘हिंदुस्तान पर दिन दहाड़े पसरता जा रहा है एक भूतिया साया’

Leave a Reply