लालू-राबड़ी के बाद अब तेजस्वी से होगी पूछताछ, सीबीआई में पेशी आज

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली। जमीन के बदले नौकरी मामले में लालू के कुनबे पर संकट गहराता जा रहा है। लालू यादव और राबड़ी देवी से पूछताछ करने के बाद अब सीबीआई बिहार के उप-मुख्यमंत्री और लालू-राबड़ी के बेटे तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी। सीबीआई ने तेजस्वी यादव को आज यानि शनिवार को पेश होने के लिए कहा है।

इससे पहले शुक्रवार यानि 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू यादव के दिल्ली, मुंबई और रांची समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिसमें नई दिल्ली में वो घर भी शामिल है जहां बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद थे। ईडी ने लालू यादव की बेटियों के घर पर भी छापेमारी की थी। ईडी की छापेमारी के दूसरे ही दिन सीबीआई ने तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है।

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक तेजस्वी यादव को इससे पहले 4 मार्च को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। जिसके बाद शनिवार यानि 11 मार्च को उन्हें फिर बुलाया गया है। इस मामले में तेजस्वी यादव को सीबीआई का ये दूसरा समन है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1634437361814609920

शुक्रवार को हुई छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ 53 लाख रुपये नकद, 1900 अमेरिकी डॉलर, करीब 540 ग्राम सोना और सोने के 1.5 किलोग्राम जेवरात लगे हैं। बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने आपराधिक षड़यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत लालू यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की हुई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर पर छापे और परिजनों को ईडी और सीबीआई का समन मिलने के सवाल पर कहा कि इस पर हम क्या कह सकते हैं।

+ There are no comments

Add yours

You May Also Like

More From Author