डबल इंजन सरकार में तबाह हुए व्यवसायी, 13 जुलाई को पटना में होगा राज्यस्तरीय व्यवसायी सम्मेलन

पटना। छोटे और मंझोले व्यवसायियों, फुटपाथ दुकानदारों तथा खुदरा व्यापारियों की बिगड़ती स्थिति और सरकार की उपेक्षा के खिलाफ आज पटना में बिहार के 22 जिलों से आए व्यवसायी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन भाकपा-माले के सांसद सुदामा प्रसाद के आह्वान पर हुआ, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि आगामी 13 जुलाई 2025 को पटना में एक राज्यव्यापी व्यवसायी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में व्यवसायी आयोग के गठन की मांग प्रमुख रूप से उठाई जाएगी।

बैठक में भाकपा-माले के राज्य सचिव का. कुणाल, सिकटा के विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता और आरा, रोहतास, कैमूर, गोपालगंज, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पटना सहित 22 जिलों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए।

का. कुणाल ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, छोटे और मंझोले व्यापारियों की हालत बदतर होती गई है। जीएसटी, ऑनलाइन कारोबार के कारण परंपरागत व्यापार चौपट हो गए हैं।

फुटपाथ दुकानदारों पर प्रशासनिक दमन आम बात हो गई है। केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट कंपनियों के 13 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए लेकिन छोटे व्यापारियों के लिए कोई राहत नहीं दी। इसका सीधा असर यह हुआ है कि 84 लाख से अधिक रोजगार खत्म हो गए हैं।

सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि छोटे व्यापारियों पर लूट, फिरौती और धमकियों का साया मंडरा रहा है। हाल ही में आरा शहर में तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े लूट इसका उदाहरण है। व्यापारियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है, जिससे वे आतंक के माहौल में जीने को मजबूर हैं। डबल इंजन की सरकार उनके लिए डबल बुलडोजर की सरकार साबित हुई है।

उन्होंने लॉकडाउन, नोटबंदी और आर्थिक नीतियों को भी व्यापारियों के लिए विनाशकारी बताया। सांसद ने यह भी बताया कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडिंग ज़ोन कानून तो बना है, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया है। जगह आवंटित न होने के कारण दुकानदारों को बार-बार उजाड़ा जा रहा है। यह सरकार की दोहरी नीति को उजागर करता है।

सभा में सभी धर्मों और जातियों के व्यापारी उपस्थित थे। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार धार्मिक विभाजन कर लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाना चाहती है, लेकिन अब व्यापारी समुदाय इस राजनीति के खिलाफ संगठित हो रहा है।

(प्रेस विज्ञप्ति)

More From Author

भिंड में पत्रकारों को डाकुओं से नहीं पुलिस से जान का खतरा 

सरहदें चुप हैं, मगर मोहब्बत पुकार रही है।

Leave a Reply