न्यूज़क्लिक के संस्थापक पुरकायस्थ के घर पर अब सीबीआई का छापा

नई दिल्ली। न्यूज़क्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ की घेरेबंदी सरकार बढ़ाती जा रही है। पहले इनकम टैक्स फिर ईडी और उसके बाद दिल्ली पुलिस और अब सीबीआई ने छापा डाला है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को समाचार पोर्टल न्यूज़क्लिक के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की, जिसमें न्यूज़क्लिक पर आरोप लगाया गया है कि उसने एफसीआरए के तहत विदेशी फंडिंग नियमों का उल्लंघन किया है। जांच एजेंसी ने बुधवार सुबह वेबसाइट के संस्थापक और संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से जुड़े दो ठिकानों पर छापेमारी की।

न्यूयॉर्क टाइम्स की पूर्व जांच में आरोप लगाया गया था कि भारतीय समाचार पोर्टल उन मीडिया संगठनों में से एक था, जिन्हें चीनी प्रचार को बढ़ावा देने के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविल रॉय सिंघम से जुड़े नेटवर्क द्वारा फंडिंग की जा रही थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया है कि न्यूज़क्लिक को अमेरिका के माध्यम से चीन से अवैध धन प्राप्त हुआ था। ईडी ने 2018 और 2021 के बीच कथित तौर पर प्राप्त विदेशी पैसे की जांच के तहत फरवरी 2021 में न्यूज़क्लिक के परिसर की तलाशी ली थी।

इस बीच, समाचार वेबसाइट ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि “यह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष किसी भी रूप से चीनी इकाई या प्राधिकरण के आदेश पर कोई समाचार या जानकारी प्रकाशित नहीं करता है। वेबसाइट पर उपलब्ध कोई भी कंटेंट चीन का प्रचार नहीं करता है।”

पिछले हफ्ते, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने समाचार पोर्टल, उसके कर्मचारियों और योगदानकर्ताओं से जुड़े 50 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली। पुरकायस्थ के अलावा इसके एचआर विभाग के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को भी हिरासत में लिया गया था।

More From Author

झारखंड: धनबाद के कोयलांचल में गोफ बनने से पांच घर हुए जमींदोज, दहशत में लोग

न्यूजक्लिक पर हमला, भारत के किसान आंदोलन पर हमला है

Leave a Reply